हरिद्वार में दो अलग-अलग हत्याओं से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Listen to this article

हरिद्वार 31 अक्टूबर 2024। हरिद्वार में एक के बाद एक हुई दो हत्याओं के मामले सामने आने से सनसनी फैल गई। मंगलवार रात चंडीगढ़ स्थित बस्ती में आपसी झगड़े में एक ऑटो चालक की हत्या कर दी गई, तो वहीं ऋषिकुल के पास प्रसाद बेचने वाले एक व्यक्ति के सिर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। पहला मामला हरिद्वार के चंडीगढ़ स्थित बस्ती कहां है जहां गंगा ढूंढने वाले लक्की तथा पेशे से ऑटो चालक दुर्गेश के बीच मंगलवार रात किसी बात को लेकर कहां सुनी हो गई। देखते ही देखते हैं कहांसुनी झगड़े में तब्दील हो गई।

जिसमें लक्की ने दुर्गेश पर जानलेवा हमला कर दिया और शरीर पर कई जगह वार की है जिसमें वह लहुलुहान हो गया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद हत्यारोपी फरार हो गया, वहीं मृतक के परिजनों ने आरोपी की झोपड़ी पर पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौके पर पहुंचे श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने लोगों से क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की और कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।

वही दूसरा मामला बुधवार सुबह का है जब ऋषिकुल पुल के पास प्रसाद बेचने वाले एक व्यक्ति का शव उसकी झोपड़ी में मिला। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई, मामला हत्या से जुड़ा हुआ है और पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार कंट्रोल रूम को जानकारी मिलेगी ऋषिकुल पुल के पास प्रसाद विक्रेता 35 वर्षीय महेश उर्फ कल्लू का शव झुग्गी में ही पड़ा हुआ है। मामले की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की गई। जिसमें सिर पर हमला होने की बात सामने आई है, आसपास के लोगों से पूछताछ में यह पता चला कि उन्होंने एक व्यक्ति को झोपड़ी के आसपास घूमते देखा था। मृतक की मां की तहरीर में यह बताया गया है कि एक व्यक्ति महेश से रंजिश रखता था, तथा उस पर हत्या के आरोप लगाए गए हैं। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!