मदद मांग रही युवती से थाना अध्यक्ष की अश्लील बातों का ऑडियो वायरल, डीजीपी के निर्देश पर थाना अध्यक्ष निलंबित, उत्तराखंड पुलिस की छवि पर फिर लगा दाग

इस खबर को सुनें

देहरादून 28 जून 2024। मित्र पुलिस कहे जाने वाले उत्तराखंड पुलिस की सोशल मीडिया पर एक वायरल ऑडियो ने धज्जियां उड़ा दी हैं। दूसरे पक्ष पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रही युवती से थाना अध्यक्ष की अश्लील बातों का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर उत्तराखंड पुलिस की सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश में जगह-जगह किरकिरी हो रही है। हालांकि इस मामले पर डीजीपी ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने थाना अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मामले की जांच आइपीएस अधिकारी को सौंप दी है। आपको बता दे कि कुछ समय पूर्व पंतनगर थाना क्षेत्र के दो पक्षों में आपस में विवाद हो गया था, जिसमें एक पक्ष पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने पिता और पुत्री को जेल भेज दिया था, वहीं दूसरे पक्ष की पैरवी कर रही पुत्री ने जब मुकदमा दर्ज करवाने के लिए थाना अध्यक्ष और अधिकारियों के चक्कर काटे तो इस दौरान उसकी बातचीत पंतनगर थाना अध्यक्ष राजेंद्र सिंह डांगी से हुई, वहीं थाना अध्यक्ष ने उसका साथ देने के लिए युवती से फोन पर अश्लील बातें शुरू कर दी, और *किस* तक की डिमांड थाना अध्यक्ष द्वारा की गई। जिस पर युवती थाना अध्यक्ष का बार-बार इसका विरोध करती हुई सुनाई दे रही है। युवती ने बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया और अब यह ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, एक थाना अध्यक्ष द्वारा इस तरह की शर्मनाक बातचीत का मामला सामने आने के बाद उत्तराखंड पुलिस की छवि एक बार फिर धूमिल हो गई है। पूरे मामले में किच्छा से विधायक तिलक राज बेहड़ ने भी डीजीपी से मुलाकात कर इसमें कार्रवाई की मांग की थी और कार्रवाई न होने पर थाने के बाहर धरना प्रदर्शन की बात भी सामने आई थी। वहीं मामले को तूल पकड़ता देख डीजीपी ने अधिकारियों को ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार दोपहर बाद एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने आईपीएस अधिकारी को जांच सौंप दी है और थाना अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *