हरिद्वार 14 सितंबर 2024। दिनाँक 14.09.24 को रूडकी टाकिज, आई0आई0टी0 गेट व बस स्टैण्ड रूडकी के पास ऑटो- रिक्शा चालक व यात्रियों से रुपयों के लेन-देन को लेकर (गलत संदिग्ध कार्य महिलाओं द्वारा पुरुषों को आकर्षित करना) आपस में बहस व धक्का मुक्की कर शांति भंग कर रही 04 महिलाओं को किया गिरफ्तार किया गया।
जिन्हे पुलिस टीम के द्वारा समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन नहीं मान रही थी जिनको कारण गिरफ्तारी बता कर रुड़की टॉकीज और आईआईटी गेट के बीच से गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्ता
1- महिला निवासी बकरा मार्केट मस्जिद के पास थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
2- महिला निवासी ग्राम मक्खनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
3- महिला निवासी ग्राम भक्तों वाली थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार
4- महिला निवासी शामली उत्तर प्रदेश हाल निवासी ईदगाह चौक के पास गंगनर कोतवाली गंग नहर हरिद्वार
पुलिस टीम
1- महिला उप निरीक्षक बंदना नेगी
2- महिला हेड कांस्टेबल 400 रीना रावत
3- हेड कांस्टेबल 321 प्रवीण कुमार
4- महिला होमगार्ड कलश
5- होमगार्ड विनोद