हरिद्वार 31 जुलाई 2024। कुछ दिन पूर्व हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित श्मशान घाट पहुंचे यात्रियों की आठ कारें सूखी नदी में आए उफान के बाद बहकर गंगा में पहुंच गई थी जिन्हें बाद में बाहर निकाल लिया गया था। हरिद्वार से फिर एक बार ऐसे ही तस्वीर सामने आ रही है जहां भारी बारिश के बाद सूखी नदी में खड़ा कावड़ियों का ट्रक बहकर गंगा में पहुंच गया। हरिद्वार में मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के बाद एक बार फिर आफत की बारिश हुई, जिससे कारण कावड़ मेले में डाक कावड़ की रफ्तार भी धीमी हो गई, वहीं हरिद्वार की सूखी नदी भारी बारिश के बाद एक बार फिर उफान पर आ गई, जिसके कारण सूखी नदी में खड़ा ट्रक देखते ही देखते बहकर गंगा में पहुंच गया। गनीमत रहे कि ट्रक में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रक दो-तीन दिन से नदी में ही खड़ा था। अब गंगा में बहकर पहुंचे इस ट्रक को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है। कुछ दिन पूर्वी इसी सूखी नदी से कारें बहकर गंगा में पहुंची थी, जिसके वीडियो पूरे देश और विदेश तक वायरल हुए थे। लेकिन फिर भी कावड़ियों ने सबक नहीं लिया और सूखी नदी में ही ट्रक खड़ा कर दिया। हरिद्वार में अक्सर भारी बारिश के बाद यह सूखी नदी उफान पर आ जाती है और अचानक बारिश होने के बाद कुछ घंटे में सूख भी जाती है। आपको बता दे की मौसम विभाग ने हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत में 31 जुलाई और 1 अगस्त को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं 3 अगस्त तक उत्तराखंड के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। हरि टीवी अपील करता है कि अपनी यात्रा सावधानी पूर्वक करें।
रेड अलर्ट के बाद सूखी नदी से बह गया कांवड़ियों का ट्रक, गंगा में बहकर पहुंचा, कुछ दिन पूर्व बह गई थी आठ कारें
