हरिद्वार और देहरादून में क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और अपराधी पूरी तरह निरंकुश हैं। या यूं कहें कि बेखौफ अपराधी घटनाओं को अंजाम देने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। ताजा मामला हरिद्वार जिले का है, जहां हरिद्वार ग्रामीण के पंजनेड़ी गांव में सुनार की दुकान में दो नकाबपोश बदमाश घुस गए। जिन्होंने सबसे पहले सुनार का मोबाइल छीन लिया, सुनार ने इसका विरोध किया तो एक नकाबपोश ने तमंचे से सुनार के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह लहुलुहान हो गया। सुनार ने भी अंतिम क्षण तक हार नहीं मानी और बहादुरी दिखाते हुए दोनों नकाबपोशों को भागने पर मजबूर कर दिया। बदमाशों का एक साथी बाहर बाइक पर इंतजार कर रहा था। हालांकि इस घटना से कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि चलती फिरती रोड पर दिनदहाड़े ऐसी घटनाएं सीधे कानून व्यवस्था को चुनौती दे रही हैं। वैसे हरिद्वार पुलिस की बात करें तो वह आजकल यात्रियों और कावड़ियों से उलझने में लगी हुई है। रविवार को ज्वालापुर में हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी गाड़ी चालक से पुलिस की नोंकझोंंक का वीडियो वायरल हुआ था, तो वहीं सोमवार को होटल जहान्वी डेल के पास कावड़ ले जा रहे कांवड़ियों से पुलिस की नोक झोक हो गई, जिसमें कावड़ियों का आरोप है कि महिला इंस्पेक्टर के कहने पर पुलिस ने कांवड़ियों पर लाठीचार्ज कर दिया और जिसमें एक दो कांवड़िए घायल हो गए। हालांकि सीओ सिटी जूही मनराल का कहना है कि सुनार की दुकान में घुसे बदमाशों तक पुलिस जल्द ही पहुंच जाएगी।
नोकझोंक में व्यस्त हरिद्वार पुलिस, राम भरोसे कानून व्यवस्था, सुनार ने दिखाई बहादुरी, लूट करने पहुंचे नकाबपोश बदमाशों को भगाया
