बद्रीनाथ से दर्शन कर ऋषिकेश आ रहे यात्रियों की बस पलटी, एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान

Listen to this article

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा जारी है और गर्मियों के सीजन में भारी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड पहुंच रहे हैं इस समय बड़ी खबर हरिद्वार बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से आ रही है जहां कौडियाला के पास एक बस पलट गई जिसमें लगभग 28 यात्री सवार थे।‌ वहीं सूचना मिलते ही एसडीआरएफ व्यासी मौके पर पहुंच चुकी है और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ऋषिकेश भेजा जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह लगभग 8:00 बजे बद्रीनाथ से दर्शन करके ऋषिकेश आ रही यात्रियों की बस कौडियाला के पास ब्रेक फेल होने के कारण ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ से टकरा दिया और बस पलट गई। जिसमें सभी यात्री सुरक्षित हैं हालांकि 5-6 यात्री घायल है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद एसडीआरएफ ने ऋषिकेश भेज दिया है। बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी यात्री तेलंगाना के थे। सभी यात्रियों को अन्य वाहनों द्वारा उनके सामान सहित ऋषिकेश भेजा जा रहा है, एस डी आर एफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

 

एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम

टीम पोस्ट व्यासी

1-Si नीरज चौहान

2-सुभाष चंद्र

3- अमित नौटियाल

4- विक्रम सिंह

5-पैरामेडिक्स संदीप रतूड़ी

6- नंदकिशोर

error: Content is protected !!