दरोगा की बेटी की हत्या से फैली सनसनी, जांच के दायरे में आए संदिग्ध ने चीला नहर में कूदकर की आत्महत्या, गुत्थी सुलझाने में लगे एसएसपी

Listen to this article

देहरादून 6 में 2024। हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायावाल क्षेत्रांतर्गत स्थित तीन पानी पुलिया के पास सुबह लगभग 20-22 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ऋषिकेश एम्स मोर्चरी के लिए भेज दिया। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए देहरादून एसएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने घटना की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को जल्द हत्यारे तक पहुंचाने के निर्देश दिए। हालांकि पूरे मामले में मोड़ तब आया जब चीला शक्ति नहर में घटनाक्रम में जांच के दायरे में आए एक संदिग्ध युवक द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध अभियुक्त द्वारा चीला शक्ति नहर में कूदकर सुसाइड किया गया है, जिसकी पहचान शैलेन्द्र भट्ट के रूप में हुई है। वहीं युवती की पहचान आरती डबराल पुत्री शिवप्रसाद डबराल (वर्तमान तैनाती कोतवाली नगर देहरादून) निवासी ऋषिकेश के रूप में हुई है‌। तथा जांच में घटनाक्रम में प्रकाश में आये घटना के कारणों की जांच व साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है।

आपको बता दें कि हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिद्र वाला स्थित सर्विस रोड पर एक महिला का शव पड़ा हुआ मिला था, जिसके गले पर गहरे घाव के निशान है, घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून स्वंय मौके पर पहुंचे तथा घटना के कारणो के सम्बंध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गयी तथा घटना के खुलासे के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया था। सूत्रों के मुताबिक मृतक के पिता उत्तराखंड पुलिस में दरोगा है और उन्होंने लंबे समय तक ऋषिकेश में सेवाएं दी हैं। वर्तमान में वह कोतवाली नगर देहरादून में तैनात हैं।

error: Content is protected !!