हल्द्वानी हिंसा में शामिल पांच उपद्रवी गिरफ्तार, कई रडार पर

Listen to this article

देहरादून 10 फरवरी 2024। बीते वीरवार को हल्द्वानी के बन भूल पूरा थाना क्षेत्र में कोर्ट के आदेश पर अवैध मदरसे और मस्जिद को हटाने गई नगर निगम एवं पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया इस दौरान कई गाड़ियों को भी आग लगाई गई तथा बनभूलपुरा थाने को भी आग के हवाले कर दिया गया।

इतना ही नहीं पत्थर बाजी में कई पुलिसकर्मी घायल हुए और घटना की कवरेज कर रहे पत्रकारों को भी चोटे आई हैं। वहीं अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। बनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर अन्य जगह से कर्फ्यू हटा दिया गया है तथा अति आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सामान्य चल रही है।

थाना बनभूलपुरा को सुचारू रूप से संचालित किया जा चुका है, थाने पर समस्त कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं।

आपको बताते चले कि बनभूलपुरा क्षेत्र में घटित घटना मामले में नगर निगम की तरफ से एक एवं पुलिस की दो तहरीर पर कुल 3 मुकदमे दर्ज किये गये हैं। मामले में टीमों का गठन किया गया है। CCTV एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर 5 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गई है वहीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई है, सूत्र बताते हैं कि जल्दी और भी कई गिरफ्तारियां होंगी और घटना में शामिल किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा।

गिरफ्तार अभियुक्तगण :-

1. महबूब आलम पुत्र अब्दुल रउफ निवासी लाईन नं0-16. बनभूलपुरा।

2. जिशान परवेज पुत्र स्व० जलील अहमद निवासी वार्ड नं0-21, इन्द्रानगर लाईन नम्बर-14, बनभूलपुरा ।

3: अरशद पुत्र अमीर अहमद निवासी लाईन नं0-12, बनभूलपुरा।

4. जावेद सिद्दकी पुत्र स्व० अब्दुल मोइन निवासी लाईन नं0-17, बनभूलपुरा ।

5. अस्लम उर्फ अस्लम चौधरी पुत्र स्व० इब्राहिम निवासी लाईन नं0-03, बनभूलपुरा।

error: Content is protected !!