छोटे हाथी से सप्लाई की जा रही थी अंग्रेजी शराब और बीयर की पेटियां, डिलीवरी से पहले ही पुलिस टीम ने दबोचा

Listen to this article

हरिद्वार 3 फरवरी 2024। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुटे पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा की जा रही कार्यवाही का जायजा लेने के साथ-साथ जनपद पुलिस को बिना लापरवाही संवेदनशील स्थानों पर सघन चैकिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

उक्त आदेश के क्रम में की जा रही चैकिंग के फलस्वरूप कोतवाली गंगनहर पुलिस टीम ने कल दिनांक 02.02.2024 को मुखबिर की सूचना पर छोटा हाथी चालक शराब तस्कर अमित कुमार को 07 पेटी अंग्रेजी शराब व 02 पेटी बियर के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की। बरामदगी के आधार पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर तस्कर को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

विवरण शराब तस्कर-

अमित कुमार पुत्र मूलचंद निवासी भारापुर भौरी, थाना बहादराबाद हरिद्वार

बरामदगी-

1- 48 पव्वे अंग्रेजी शराब मार्का ओल्ड मोंग
2- 12 बोतल अंग्रेजी शराब मार्का मैगडॉवल
3- 24 अद्दे अंग्रेजी शराब मार्का मैगडॉवल
4- 48 पव्वे अंग्रेजी शराब मार्का मैगडॉवल
5- 12 बोतल अंग्रेजी शराब मार्का इंपीरियल ब्लू
6- 24 अद्दे अंग्रेजी शराब मार्का इंपीरियल ब्लू
7- 48 पव्वे अंग्रेजी शराब मार्का बकार्डी लेमन
8- 24 बोतल बीयर (बडवाइजर)
9- वाहन छोटा हाथी संख्या UK08CB- 3744

(कुल 07 पेटी अंग्रेजी शराब व 02 पेटी बियर)

पुलिस टीम-

1- उप निरीक्षक विपिन कुमार
2- अपर उ0नि0 धनपाल
3- हे0कां0 ब्रिज किशोर
4- कां0 राकेश राणा