मित्र पुलिस का दरोगा रिश्वत लेते गिरफ्तार, विजिलेंस की कार्रवाई से मचा हड़कंप

Listen to this article

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल स्थित हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए मित्र पुलिस के दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दरोगा बिजली चोरी के मुकदमे में कार्रवाई का डर दिखाकर रिश्वत की मांग कर रहा था। जिसमें शिकायत मिलने पर विजिलेंस ने मंगलवार को करवाई कर दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है।

हल्द्वानी के कालखेड़ा निवासी व्यक्ति ने विजिलेंस को शिकायत की थी कि बिजली विभाग के जेई ने गणेशपुर निवासी शिकायतकर्ता पर बिजली चोरी का झूठा मुकदमा दर्ज कराया है, उसका कहना है कि मकान बनाते समय उसने अपने पड़ोसी से बिजली ली थी। इसी मामले में काला खेड़ा थाने में तैनात उप निरीक्षक मोहन बोरा कार्रवाई का डर दिखाकर ₹4000 की रिश्वत मांग रहा है।

जिसमें वह कार्रवाई चाहता था, विजिलेंस ने प्रथम दतिया जांच करने पर मामला सही पाया और मंगलवार को ट्रैप बनाकर दरोगा मोहन बोरा को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है।

error: Content is protected !!