हरिद्वार 28 जनवरी 2024। हरिद्वार में पिछले कुछ वर्षों में धड़ल्ले से खुले ढाबे, रेस्टोरेंट एवं ठेलियों पर नियमों को ताक पर रखकर यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को खाना परोसा जा रहा है और लगातार लोग यहां मिलने वाले खाने से सेहत बिगड़ने को लेकर शिकायत भी कर रहे हैं।
आज इसी कड़ी में हरिद्वार डीएम के निर्देश पर तहसीलदार, नगर निगम एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कर्मचारियों ने हरिद्वार रेलवे रोड पर स्थित ढाबों, प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कपिल देव, सेनेटरी इंस्पेक्टर श्रीकांत, धीरेंद्र सेमवाल मौजूद रहें उपरोक्त के क्रम में 12 दुकानों की चैकिंग के दौरान 4 सैंपल, जिसमे पकोड़ी, चना चाट एवम दूध ओर दही के लिए गए 3 खाद्य प्रतिष्ठान को नोटिस़, 8 प्रतिष्ठानो के एंटी लिट्रिंग एवम पॉलिथीन में चालान कर 7500 रुपए वसूल किए गए।