लोकसभा चुनाव के लिए आई थी एक करोड़ की अंग्रेजी शराब की खेप, जंगल में छुपाने की बनाई थी योजना, पुलिस ने पकड़ी

Listen to this article

उधम सिंह नगर 28 जनवरी 2024। जहां देश एक और गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा था तो वहीं कुमाऊं मंडल में पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है। आगामी लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा उत्तराखंड राज्य की अब तक की अवैध अंग्रेजी शराब की सबसे बड़ी बरामदगी की गई है इसकी जानकारी एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मीडिया को दी।

चैकिंग के दौरान थाना गदरपुर पुलिस द्वारा जंगल से 1 करोड़ रुपये कीमत की 745 पेटी अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।थाना गदरपुर क्षेत्र के सकेनिया के जंगलों में अवैध शराब को एकत्रित करने की योजना बनाई गई थी। वही इतनी बड़ी शराब की खेप लोकसभा चुनाव को कर प्रभावित कर सकती थी।

एसएसपी उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी द्वारा पुलिस टीम हेतु की 2,500 रुपए के ईनाम की घोषणा की गई।आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी द्वारा अवैध मादक पदार्थों (शराब, चरस, स्मैक गांजा) व अन्य नशीले पदार्थो की धर पकड़ एवं रोकथाम हेतु पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।

error: Content is protected !!