गणतंत्र दिवस समारोह में गार्ड‌ की लापरवाही से चली गोली, पीसीएस अधिकारी घायल, कप्तान ने दिए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश

Listen to this article

देहरादून 26 जनवरी 2024। 75 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के देहरादून स्थित डोईवाला से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गणतंत्र दिवस समारोह में पधारे अतिथि को हर्ष फायरिंग कर रहे गार्ड द्वारा गोली के छर्रे लगने से घायल होने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा थाना डोईवाला को तत्काल संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। 

 

डोईवाला पुलिस द्वारा बताया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर डोईवाला शुगर मिल में ध्वजारोहण के समय शुगर मिल मे नियुक्त सुरक्षा गार्ड सुभाष वर्मा द्वारा हर्ष फायरिंग की गयी, गार्ड के द्वारा लापरवाही व उपेक्षापूर्ण तरीके से हर्ष फायरिंग किये जाने पर बन्दूक से चली गोली नीचे जमीन पर लगकर गोली के छर्रे सीधे शुगर मिल डोईवाला के अधिशासी निदेशक(पीसीएस अधिकारी) के पेट पर लगे, जिससे वह घायल हो गये, शुगरमिल के स्टाफ द्वारा उन्हे सिनर्जी अस्पताल में भर्ती किया गया है। समारोह में स्कूली बच्चे व मिल स्टॉफ तथा अन्य व्यक्ति मौजूद थे, जिससे यह घटना और भी ज्यादा संगीन हो सकती थी, घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देश पर डोईवाला पुलिस द्वारा कोतवाली डोईवाला पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!