सीएम आवास, बीजेपी कार्यालय, पुलिस मुख्यालय, पतंजलि, कलेक्ट्रेट, पुलिस लाइन, एसडीआरएफ, रेलवे स्टेशन एवं कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

Listen to this article

सीएम आवास पर मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस

देहरादून 26 जनवरी 2024। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सबको मिलकर योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साढ़े नौ साल के कार्यकाल में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का लाभ दिया गया। महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेक कार्य हुए है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित हुआ। मातृशक्ति को सशक्त बनाने के लिए लखपति दीदी योजना के तहत तेजी से कार्य हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है। जनभागीदारी एवं जन सहयोग से उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाया जाएगा।

इस अवसर पर सचिव शैलेश बगोली, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, अपर सचिव जे.एस कांडपाल और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रदेश भाजपा कार्यालय पर मनाया गया गणतंत्र दिवस

देहरादून 26 जनवरी 2024। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजान दास एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

पुलिस मुख्यालय में भी मनाया गया गणतंत्र दिवस

देहरादून 26 जनवरी 2024। आज 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने ध्वजारोहण कर सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई।

इसके उपरान्त पुलिस महानिदेशक ने प्रधानमंत्री के उत्तराखण्ड भ्रमण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूर्वनिर्मित मापदंडों के आधार पर वर्ष 2023 के लिए चुने गए प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन थाना क्लेमनटाउन के थानाध्यक्ष को प्रशस्ति पत्र, फायर स्टेशन मायापुर,

हरिद्वार को Best Fire Station की ट्रॉफी एवं पुलिस कर्मियों को गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक, उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह एवं सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान कर सभी को बधाई दी।

इस अवसर पर वी मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, सीबीसीआईडी, ए पी अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, सहित समस्त पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

हरिद्वार कलेक्ट्रेट में भी मनाया गया गणतंत्र दिवस

हरिद्वार 26 जनवरी 2024। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कलक्ट्रेट तथा कैम्प कार्यालय में झण्डारोहण किया तथा भारतीय गणतंत्र का संकल्प-’’हम भारत के लोग, भारत को एक ……..आत्मार्पित करते हैं’’, दिलाया।

जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनायें दी। उन्होंनेे ज्ञात व अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन व स्मरण करते हुये देश को आजाद कराने में उनके बलिदान व योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 26 नवम्बर, 1949 को हमने संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित किया। उन्होंने कहा कि संविधान की मूल धारण के अनुसार हमें इसे आत्मसात करना चाहिये। उन्होंने कहा कि हमें यह भी मन्थन करना चाहिये कि हमें जो कार्य सौंपा गया है, उसे हम ईमानदारी से कर रहे हैं कि नहीं। इस मौके पर आनन्दमयी सेवा सदन की छात्राओं ने देशभक्तिपूर्ण गीतों-वन्दे मातरम…, तिरंगा झूम-झूम लहराये….आदि से समा बांध दिया। धीराज सिंह गर्ब्याल ने छात्राओं के उत्साहवर्द्धन हेतु उन्हें पारितोषिक भी प्रदान किये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी0एल0 शाह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र सिंह नेगी, डिप्टी कलक्टर मनीष सिंह, एसएलओ लक्ष्मी राज चौहान, ट्रेजरी अफसर पंकज गुप्ता, वैयक्तिक अधिकारी सुदेश, रामेन्द्र, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत सहित कलक्ट्रेट के सभी कार्मिक उपस्थित थे।

गंणतंत्र दिवस परेड़ में विभिन्न विभागों की झांकियां बनी आकर्षण का केन्द्र

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार स्थित परेड़ ग्राउंड में शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर पुलिस लाइन कैम्पस एवं आसपास के क्षेत्र से आए लोगों के बीच जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा बूके देकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय पर्यटन/सांस्कृतिक मन्त्री सतपाल महाराज का स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने एवं राष्ट्रीय गान के पश्चात परेड कमांडर CO लक्सर निहारिका सेमवाल द्वारा सलामी दी गई व मुख्य अतिथि द्वारा सम्पूर्ण परेड का निरीक्षण करते हुए जवानों का हौसला बढ़या गया।

निरीक्षण के पश्चात सेरेमोनियल ड्रेस से सुसज्जित नागरिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस, पीएसी, यातायात पुलिस, होमगार्ड्स व पीआरडी के जवानों एंव पुलिस की विभिन्न यूनिटों द्वारा टोलीवार मंच के सामने से गुजरते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी गयी तथा जनपद हरिद्वार की विभिन्न विभागों कि अलग-अलग झांकियों द्वारा इस अवसर पर आमजन को जागरुक करते हुए झाँकियों निकाली गई।

तदोपरांत शुरू हुए रंगारंग कार्यक्रम के दौरान पीएमएस हरिद्वार व अन्य स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गीतों पर नन्हे बच्चों द्वारा किया गया नाट्य मंचन विशेष रुप से मनोहारी रहा।

उक्त प्रदर्शन देख जनता के साथ-साथ मुख्य अतिथि व अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा न सिर्फ तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बच्चों का उत्साहवर्धन किया बल्कि मुख्य अतिथि ने शानदार प्रस्तुति कर रहे बच्चों को अपने पास बुला कर मौके पर हौसला अफजाई भी की।

विभिन्न स्कूलों के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया।

भाजपा जिला कार्यालय पर मनाया गया गणतंत्र दिवस

आज 75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय हरिद्वार पर जिला अध्यक्ष संदीप गोयल के द्वारा झंडारोहण किया गया तत्पश्चाप तिरंगा यात्रा निकाली गई।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको पता है कि देश के वीर बलिदानीयो के बलिदान एवं तपस्या के बाद हमें 15 अगस्त 1947 को ही आजादी मिल गई थी।

उसके बाद 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ हमारे देश के संविधान में हर वर्ग के लोगों को उनके अधिकारों के साथ-साथ उनके मौलिक कर्तव्यों का भी बोध कराया गया है आज का दिन हर एक देशवासी के लिए गौरव का दिन है। आज हम सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हैं।

पार्टी के सिद्धांतों के अनुसार हमें देश को प्रथम, पार्टी को द्वितीय एवं स्वयं को तृतीय वरीयता देनी चाहिए तथा देश की अखंडता एवं सौहार्द को बनाए रखने के लिए हर स्तर पर प्रयासरत रहना चाहिए। हम सब मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2047 तक लिए गए विकसित भारत के संकल्प एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड को 2025 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के संकल्प को साकार करने मे अपना योगदान देंगे।

देश का माहौल खराब कर रही देश विरोधी ताकतों से सावधान रहगे व देशवासियों को देश की एकता अखंडता बनाए रखने के लिए जागरूक करेगे पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता आज इस अवसर पर शपथ लें की उनके द्वारा देश व समाज हित में हो रहे कार्यों में अपना योगदान अवश्य हो।
इस अवसर पर आशु चौधरी, लव शर्मा, अनिल अरोड़ा, योगेश चौहान, मोहित वर्मा, रजनी वर्मा, एजाज अहमद, संजय कुमार, विपिन शर्मा, मनोज पारलिया, प्रीति गुप्ता, मन्नू रावत ,अंजू बधवार, अजय बबली ,पिंटू चौधरी, मिश्रीलाल जायसवाल, राजकुमार मलिक, यशपाल शर्मा, कमल राजपूत, सूर्यांश अत्रे, अजय शर्मा ,कमल प्रधान, राज गौड आदि उपस्थित रहे।

जीआरपी द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस

आज दिनांक 26/01/2024 को 75वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक बिपेंद्र सिंह द्वारा पुलिस लाईन जीआरपी में निर्धारित समयानुसार सम्मानपूर्वक राष्ट्रगान की धुन व सलामी के साथ ध्वजारोहण कर उपस्थित सभी कर्मचारी गणों को भारतीय संविधान की एकता एवं अखंडता को बनाये रखने की शपथ दिलाई गई।

ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात गणत्रंत दिवस 2024 के अवसर पर उत्तराखण्ड पुलिस के विभिन्न पदक, सम्मान चिह्न व मैडल से सम्मानित होने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम पढ़कर सुनाए गए ।

इसके अतिरिक्त जीआरपी के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा ध्वजारोहण करते हुए अधीनस्थों को भारतीय संविधान की एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने की शपथ दिलाई।

75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन देहरादून में पुलिस परिजनो के लिये किया गया विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन

75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन देहरादून में पुलिस परिजनों के लिये विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभांरभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता में लेमन रेस, जलेबी रेस, म्यूजिक्ल चेयर, जोड़ा रेस, 50 मीटर दौड़ एंव अन्य प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों द्वारा बढ़-चढकर प्रतिभाग किया गया, विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दीपाली सिंह द्वारा पुरूस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस परिवार की महिलाओं तथा बालिकाओं द्वारा उपस्थित लोगो के समक्ष सैल्फ डिफेंस टैक्निक का प्रदर्शन किया गया।

जनपद पुलिस द्वारा गौराशक्ति योजना के तहत विभिन्न स्कूल/कॉलेजों/सस्थानो एंव अन्य स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओ व बालिकाओ को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए, उन्हें सैल्फ डिफेंस टैक्निक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

पतंजलि योगपीठ में 75वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम

हरिद्वार 26 जनवरी 2024। भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष व पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति स्वामी रामदेव महाराज एवं पतंजलि योगपीठ के महामंत्री व पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण महाराज ने पतंजलि योगपीठ-2 परिसर में ध्वजारोहण कर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर स्वामी रामदेव महाराज ने कहा कि हमने विगत 75 वर्षों में बहुत कुछ अर्जित किया है और भविष्य में बहुत कुछ अर्जित करना शेष है।
उन्होंने कहा कि हमने राजनैतिक आजादी तो लगभग 77 साल पहले प्राप्त कर ली थी किन्तु अभी भी आर्थिक आजादी, शिक्षा की आजादी, चिकित्सा की आजादी, वैचारिक और सांस्कृतिक आजादी और स्वाधीनता के साथ हमें आगे बढ़ने के लिए कुछ बड़े संकल्पों की आवश्यकता है। उन्होंने आह्वान किया कि मैकाले की शिक्षा पद्धति, विदेशी चिकित्सा पद्धति और विदेशी अर्थव्यवस्था का बहिष्कार करो। देश में स्वदेशी शिक्षा, स्वदेशी चिकित्सा, स्वदेशी अर्थव्यवस्था हो और उससे एक स्वावलम्बी, आत्मनिर्भर राष्ट्र बने, इसके लिए सब भारतीयों को एक साथ खड़े होने की आश्वयकता है।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ-साथ हमारा राष्ट्र का मंदिर कैसे स्वस्थ, समृद्ध व परम वैभवशाली बनेगा, उसके लिए हमें अपने-अपने कर्तव्यों की आहुति देनी होगी। हम योग पथ, कर्तव्य पथ पर चलते हैं और आज 45 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का आर्थिक साम्राज्य परमार्थ के लिए है। देश के प्रधानमंत्री जी का सपना 2047 तक विकसित भारत बनाने का है। यदि सारा राष्ट्र एक जुट होकर दो-दो हाथ अपने कर्म को अपना धर्म मानकर निभाएँ तो हम 2047 तक का सपना 2037 तक पूरा कर सकते हैं।
काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक तथ्य है कि कुछ स्थानों पर मंदिर तोड़कर मस्जिदें बनाई गईं। इसमें कोर्ट-कचहरी न जाकर आपसी सहमति से इन मुद्दों को सुलझा लेना चाहिए। अयोध्या के बाद हिन्दूओं की मूल आस्था के केन्द्र जैसे काशी, मथुरा तथा कुछ और चुनिन्दा स्थान जहाँ मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई वहाँ पर तो मुस्लिम भाइयों को स्वतः ही प्रेम पूर्वक सनातनधर्मियों को सौंप देना चाहिए। इससे देश में एक धार्मिक सहिष्णुता, सद्भावना तथा प्रेम का नया कीर्तिमान बनेगा।

समान नागरिक संहिता पर उन्होंने कहा कि देश में किसी ने नहीं सोचा था कि धारा 370 हटेगी, राम मंदिर बनेगा। एक राष्ट्र-एक कानून, एक राष्ट्र-एक झण्डा, एक राष्ट्र-एक विचार, एक संकल्प-एक भाव जब होता है तब देश में एकता, राष्ट्र की अखण्डता और सम्प्रभुता अक्षुण्ण रहती है। उत्तराखण्ड देश में पहला राज्य होगा जहाँ समान नागरिक संहिता लागू होगी और इससे देश में एकता का एक नया स्वर उठेगा।

इस अवसर पर आचार्य जी ने कहा कि जिस स्वप्न को देश के वीरों, शहीदों व क्रान्किारियों ने देखा था, वह स्वप्न अब देश में साकार होता दिख रहा है। हम गौरवशाली हैं कि उस क्षण में विद्यमान हैं कि अब देश के गौरव, वैभव, गरिमा व प्रतिष्ठा, विकास, समृद्धि एवं देश के प्रति समर्पण के लिए जीने का समय आ गया है। हम सब एक होकर विविध तरह के प्रलोभनों या बहकावों से परे होकर, एकनिष्ठ होकर राष्ट्र निर्माण व माँ भारती के वैभव के लिए आगे बढ़ें।
कार्यक्रम में कोकम मुस्तफा ने कहा कि देशभक्ति हर मजहब, हर दीन में है लेकिन कुछ दीन ऐसे हैं जिसमें धरती को माँ कहा जाता है, उसमें एक सनातन धर्म है। हमारे शिया फिरके में मुसलमानों के चौथे खलिफा ने बताया है कि ये मिट्टी है और दुनिया में कोई भी चीज इस मिट्टी के बिना नहीं बन सकती। हम भारत की धरती पर हरिद्वार में पतंजलि में बाबा रामदेव जी के मागदर्शन में तिरंगा लहराकर दुनिया को संदेश देंगे कि ऐसे स्वामियों ने भारत का सर जितना बुलंद किया है, हिंदुस्तान के हर इंसान को भारत का सर बुलंद करना चाहिए। पतंजलि गुरुकुलम्, आचार्यकुलम्, पतंजलि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। एन.सी.सी. के विद्यार्थियों तथा पराक्रम सिक्योरिटी के जवानों ने परेड़ कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी।

इस अवसर पर माता गुलाब देवी, पतंजलि फूड्स लि. के एम.डी. रामभरत, भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष एन.पी. सिंह, आचार्यकुलम् की उपाध्यक्षा बहन ऋतम्भरा शास्त्री, क्रय समिति की अध्यक्षा बहन अंशुल शर्मा, संप्रेषण विभाग प्रमुख बहन पारूल, स्वामी सम्पूर्णानंद, श्री अजय आर्य, प्रति-कुलपति प्रो- महावीर अग्रवाल, भारत स्वाभिमान के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी भाई राकेश कुमार, आचार्यकुलम् की प्राचार्या अराधना कौल, पतंजलि अनुसंधान संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. अनुराग वार्ष्णेय, मुख्य महाप्रबंधक टी.सी. मल्होत्रा, उपाध्यक्ष-इंफ्रा शिवा प्रसाद गौरू सहित संस्थान से सम्बद्ध सभी इकाइयों व सेवा प्रकल्पों के सभी संन्यासीगण, इकाई प्रमुख, विभागाध्यक्ष, प्रभारीगण एवं निरीक्षकगण, सभी शैक्षणिक इकाइयों के छात्र-छात्राएँ सम्मिलित रहे।

एचईसी कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर में 75 वे गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कॉलेज के चेयरमैन संदीप चौधरी ने कैम्पस में झंडारोहण किया। संदीप चौधरी ने अपने सम्बोधन में देश के संविधान निर्माण को विस्तार से बताया और कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत में संविधान लागु हुआ और यह दिन हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।

निदेशक विकास गुप्ता ने सभी को गणतंत्र दिवस पर शुभकामॅनायें दी। हिन्दी विभाग की शिक्षिका सुनीति त्यागी ने काव्य पाठ किया। कॉलेज के छात्र मनन, कशिश दत्त एवं प्रियांशी ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। मंच संचालन रितु मोदी एवं सुनीति त्यागी ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर दीपशिखा बोहरा, शिखा सुरी, ललित जोशी, तारा सिंह, उमराव सिंह, रश्मि सक्सेना, राहुल शर्मा, कमलकान्त, अशोक, विशाखा, डा0 शिवानी, दीपाली अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

भाजपा जिला कार्यालय रुड़की पर किया गया ध्वजारोहण और मिष्ठान वितरण

आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर रुड़की भाजपा जिला कार्यालय रुड़की पर ध्वजारोहण और मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था हमें सभी को अपने संविधान की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में सभी को अपना मतदान का प्रयोग करना चाहिए।

कार्यक्रम में पहुंचे जिला महामंत्री अरविंद गौतम प्रवीण संधू मंडल अध्यक्ष संजीव तोमर राजपाल सिंह सभी ने वरिष्ठ जनों के साथ ध्वजारोहण किया इस अवसर पर अरविंद गौतम ने कहा कि संविधान के बिना कोई देश नहीं चल सकता संविधान लागू होने के बाद हमारा देश भारत एक गणतंत्र देश बन गया आज इसी के ऐतिहासिक दिन की 75वीं सालगिरह है जिला महामंत्री प्रवीण संधू ने कहा कि आज हर नागरिक को भारत की गौरव गाथा पर गर्व का अनुभव होता है आजादी के बाद हम भारतवासियों ने बेशुमार उपलब्धियां हासिल की हैं आज इन्हीं उपलब्धियां का जश्न और उत्सव मनाने का दिन है, मंडल अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि हम और हमारा देश बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सदैव ऋणी रहेगा जिन्होंने संविधान निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रवीण संधू ने किया कार्यक्रम में भाग लेने वालों में जिला जिला कोषाध्यक्ष नितिन गोयल, भीम सिंह, सुंदरलाल प्रजापति एन सिंह प्रजापति, रिंकू बत्रा, अभिषेक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

ऋषिकेश में एसडीआरएफ ने मनाया गणतंत्र दिवस

ऋषिकेश के ढालवाला स्थित एसडीआरएफ कार्यालय पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने ध्वजारोहण के साथ 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया।

हरिद्वार और देहरादून रेलवे स्टेशन पर मनाया गया गणतंत्र दिवस

75 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरिद्वार एवं देहरादून रेलवे स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी झंडा फहराया एवं सलामी देकर राष्ट्रगान के साथ 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया।

इस अवसर पर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों ने भी इस समारोह का हिस्सा बनकर यादगार तस्वीरें अपने फोन में कैद की।

error: Content is protected !!