ब्रेकिंग : अमित शाह ने उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई दौरा

Listen to this article

उत्तराखंड। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार की सुबह उत्तराखंड गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। शाह ने करीब दो घंटे (सुबह 9.45 बजे से दोपहर 12.30 बजे) तक आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे किया।

 

उत्तराखंड में दो दिन की भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, राहत की बात है अब मौसम खुल गया है। जिदंगी दोबारा पटरी पर आने लगी है, लेकिन भारी बारिश के बाद आपदा से हुए नुकसान की भरपाई को काफी समय लगेगा। भारी बारिश की वजह से प्रदेशभर में पिछले तीन दिनों में 67 लोगों की मौत हो चुकी है। चिंता की बात है कि सबसे ज्यादा मौतें नैनीताल जिले में हुईं हैं। बेमौसम बरसात की वजह से सड़कें सहित नेशनल हाईवे टूट गईं तो पुल टूटने से जगह-जगह यात्री फंस गए हैं।

धामी सरकार की तारीफ की :

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बातचीत के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा की आपदा की इस घड़ी में केंद्र सरकार उत्तराखंड के साथ खड़ी है और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जो क्विक रिस्पांस दिखाया उसके चलते बहुत से लोगों की जानें बची हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है, और उत्तराखंड की जनता का फिर से आशीर्वाद मिलेगा. 

error: Content is protected !!