हरिद्वार 10 जनवरी 2024। उत्तराखंड में विजिलेंस लगातार भ्रष्टाचार कर रहे अधिकारियों पर कार्रवाई कर रही है। बुधवार को विजिलेंस ने शिकायत मिलने पर हरिद्वार के बहादराबाद स्थित शांतरशाह चौकी पर कार्रवाई करते हुए पीआरडी जवान को 30000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया तो वहीं दरोगा मौके से फरार हो गया।
विजिलेंस के मुताबिक दिनांक 09.01.2024 को शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्प लाईन न0 1064 पर शिकायत अंकित करायी गयी, कि उसके गाँव की रहने वाली महिला द्वारा दिनांक 02-09-2023 को थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार में उसके व 13 अन्य लोगो के विरूद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था।
जिसकी विवेचना शांतरशाह चौकी में तैनात विवेचक एस0आई0 पंकज कुमार कर रहे है, दरोगा द्वारा मुकदमें में बड़ी धारा लगा कर जेल भेजने का डर दिखाकर बार-बार सेवा करने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहे। जिसमें कुछ समय पहले जरूरी खर्च बताकर 20,000 रू0 ले चुके है।
वह फिर से 30-40 हजार रुपये की माँग मुकदमा खत्म करने की एवज में रिश्वत के रूप में मांग कर रहे है। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि ऐसे भ्रष्ट पुलिस वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता था।
उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून द्वारा गोपनीय जाँच किये जाने पर प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते दिनांक 10.01.2024 को आरोपी एस0आई0 पंकज कुमार की शिकायतकर्ता से चौकी में वार्ता करने के उपरांत एस0आई0 पंकज कुमार के कहने पर पीआरडी जवान सुरेन्द्र कुमार द्वारा शिकायतकर्ता से 30,000/- उत्कोच धनराशि ग्रहण करते हुये गिरफ्तार होते देख एस0आई0 पंकज कुमार लोगो की आवाजाही का फायदा उठाकर चतुराई से मौके से फरार हो गया।
तत्पश्चात दोनों अभियुक्तों पीआरडी जवान सुरेन्द्र कुमार एवं एस०आई० पंकज कुमार चौकी शांतरशाह थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर विवेचना जारी है। विवेचना पूर्ण कर चार्जशीट शीघ्र न्यायालय में प्रेषित की जायेगी।
वही हरिद्वार में हुई इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब पुलिस विभाग में किसी मामले को रफा दफा करने को लेकर पैसे की डिमांड की जा रही हो। इससे पूर्व भी कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन फिर भी भ्रष्ट अधिकारी सुधारने का नाम नहीं ले रहे है।
सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाईन न0 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 9456592300 पर 24×7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दें।
हल्द्वानी में भी हुई विजिलेंस की कारवाई
हल्द्वानी में भी विजिलेंस की करवाई मंगलवार को देखने को मिली। जब गाड़ी के कागज ट्रांसफर करने के ऐवज में आरटीओ में तैनात प्रशासनिक अधिकारी ने शिकायतकर्ता से ₹4000 की रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता ने थाना हल्द्वानी से नीलामी में बाइक ली थी। वहीं गाड़ी की आरसी कागजों को ट्रांसफर करने के लिए आरटीओ कार्यालय रुद्रपुर के प्रशासनिक अधिकारी भास्करानंद जोशी द्वारा शिकायतकर्ता से ₹4000 की मांग की गई वहीं वह रिश्वत नहीं देना चाहता था तथा अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहता था इसलिए उसने इसकी शिकायत विजिलेंस से की।
शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी ने गोपनीय जांच किये जाने पर प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया। बता दें कि विजिलेंस टीम ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुये मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारी भाष्करानन्द जोशी पुत्र भैरव दत्त जोशी निवासी-फैज-3 डहरिया मुखानी, हल्द्वानी जनपद नैनीताल को शिकायतकर्ता से 4000/- रूपये (चार हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुये देवलचौड़ चौराहा हल्द्वानी से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से पूछताछ जारी है। प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया जायेगा। निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नगद पुरुष्कार से पुरूष्कृत करने की घोषणा की है।