ऋषिकेश चीला रोड पर भीषण सड़क हादसे का वीडियो आया सामने, तीन अधिकारियों की गई थी जान, उठ रहे कई सवाल

Listen to this article

पौड़ी 10 जनवरी 2023। सोमवार को पौड़ी के ऋषिकेश चीला रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे में राजाजी के तीन अधिकारियों समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गई। दर्दनाक घटना से वन विभाग समेत पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर थी। तो वही अब सड़क हादसे का वीडियो भी सामने आ गया है। इससे पूर्व बुधवार को जंगल में सफारी करते हुए अधिकारियों का वीडियो सामने आया था। हादसे का वीडियो सामने आने से साफ पता चल रहा है कि गाड़ी की स्पीड को चीला डैम से निकलते ही बढ़ाया गया। जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें महिला वार्डन आलोकी देवी, चीला रेंजर शैलेश घिल्डियाल, डिप्टी रेंजर प्रमोद ध्यानी, महावत सैफ अली खान समेत पांच लोगों की मौत हो गई। कैबिनेट मंत्री सुबह उनियाल ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए थे। अब जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि आखिर यह हादसा किन कारणों की वजह से हुआ। शुरुआती तौर पर ट्रायल पर आई लाखों की सफारी गाड़ी का टायर फटने से हादसा होना बताया गया। हालांकि जांच एजेंसियां ने मंगलवार को घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किए और अब इस दृष्टिकोण से भी मामले की जांच की जानी चाहिए की क्या, स्पीड बढ़ने से कोई तकनीकी दिक्कत गाड़ी में आई! क्या चालक गाड़ी को संभालने में असमर्थ रहा! या गाड़ी में पावरफुल ब्रेक सिस्टम नहीं था! या हादसे का कोई अन्य कारण है यह विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद ही ही पता चल पाएगा।

error: Content is protected !!