देहरादून 31 दिसंबर 2023। दिनांक 29.12.2023 को कोतवाली डोईवाला पर थाना क्षेत्र के हर्रावाला निवासी महिला द्वारा प्रा0पत्र दिया कि अनिल सिंह रावत द्वारा शिकायतकर्ता के घर मे घुसकर उसके साथ गलत नियत से छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी दी गयी है।
प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0स0 401/23 धारा 452/354/506 बनाम अनिल सिह रावत दर्ज किया गया। आज दिनांक 30.12.2023 को कैनाल रोड देहरादून से अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया
गिरफ़्तार अभियुक्त
अनिल सिंह रावत पुत्र शिशुपाल सिंह निवासी ग्राम व पो0 चौण्डा परकन्डी थाना उखीमठ जनपद रुद्रप्रयाग उम्र-30 वर्ष हाल निवासी तुनवाला थाना रायपुर देहरादून
पुलिस टीम
01-म0उ0नि0 प्रीति सैनी
02-कानि0 सतीश कुमार