हरिद्वार 18 दिसंबर 2023। हरिद्वार जनपद में बढ़ता अवैध नशे का कारोबार जहां युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर रहा है, तो वहीं कई घरों के चिराग बुझाने का काम भी कर रहा है। स्मैक जैसे खतरनाक नशा करने वालों की दर हरिद्वार में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
हालांकि पुलिस की कार्रवाई की बात करें तो कोई ठोस नतीजे सामने आते नहीं दिख रहे या यूं कहें कि नशा माफिया बेखौफ है। जगह-जगह बिक रहे नशे से लगातार परिवार बर्बाद हो रहे हैं।लेकिन सीएम धामी के सख्त रुख का असर सोमवार को हरिद्वार में देखने को मिला। देहरादून में जहां सीएम ने डीजीपी को नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान में तेजी लाने के साथ-साथ नशे के कारोबारी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। तो वही हरिद्वार पुलिस ने 15 लाख से ज्यादा की कीमत की स्मैक के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम ने अभियुक्त वाहिद और हसन को अकबरपुर उद तिराहे के पास से करीब 15 लाख रुपए बाजार कीमत की कुल 150.28 ग्राम स्मैक, इलैक्ट्रानिक तराजू, नगदी और मोटर साईकल के साथ दबोचा लिया।
अभियुक्त यह स्मैक बरेली से डिलीवर करने हेतु लक्सर हरिद्वार क्षेत्र में आये थे। डिलीवरी से पहले ही पुलिस टीम ने अभियुक्तों को धर दबोचा है। हालांकि देखना होगा कि सीएम धामी के सबसे महत्वपूर्ण अभियान को उत्तराखंड पुलिस कितने वर्षों में पूरा करने में सफल होती है।
दर्ज मुकदमे
1071/23 धारा 8/21/60 NDPS act
नाम पता अभियुक्त-
1- वहीद पुत्र समसुद्दीन निवासी ग्राम बिथरी चैनपुर थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली उत्तर प्रदेश
2- मोहम्मद हसन पुत्र समसुलनिवासी ग्राम बिथरी चैनपुर थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली उत्तर प्रदेश
विवरण बरामदगी
(1) अभियुक्त वहीद से 100.20 ग्राम अवैध स्मैक, 01 इलेक्ट्रोनिक तराजू , नगदी , वीवो कंपनी का मोबाइल और मोटर साईकल UP 25CF 2785
2- अभियुक्त हसन से 50 .08 ग्राम स्मैक, एक वीबो का मोबाइल और नगदी
पुलिस टीम-
1- एएसपी/सीओ लक्सर मनोज ठाकुर
2-प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथांण
3-व0उ0नि0 मनोज गैरोला
4-उ0नि0 लोकपाल परमार
5-हे0का0 रियाज
6-हे0का0 पंचम प्रकाश
7-का0 अनूप पोखरियाल
8- का0 अजीत