मंदिर के गेट पर पेशाब कर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, एसएसपी ने दी जानकारी

Listen to this article

देहरादून 13 दिसंबर 2023। देहरादून के डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के हर्रावाला स्थित काली मंदिर पर सोमवार देर रात एक मुस्लिम युवक द्वारा मंदिर के गेट पर पेशाब करना और उसके बाद पत्थर से मंदिर के गेट का शीशी तोड़ने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी थी। वहीं बुधवार को पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है। कई सीसीटीवी फुटेज खगालने के बाद पुलिस व्यक्ति की गर्दन तक पहुंच गई है। पार्षद विनोद कुमार (पार्षद वार्ड न0 97) निवासी हर्रावाला थाना डोईवाला, देहरादून द्वारा पत्र दिया कि दिनांक 12.12.2023 की रात्रि मे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा काली मन्दिर हर्रावाला मे पेशाब कर मन्दिर का दरवाजा तोड़ा गया है, जिससे लोगो की धार्मिक भावनाए आहात हुयी है। प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर तुरन्त मु0अ0स0 -375/2023 धारा- 295/153A/427 भादवि बनाम अज्ञात दर्ज किया गया था।

मुकदमा दर्ज होने पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला तुरन्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारियो को दी गयी, घटना के सम्बन्ध मे देहरादून एसएसपी द्वारा घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर थाना क्षेत्र व जनपद मे शान्ति/कानून व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द सुचारू रखने हेतु अभियुक्त की गिरफ्तारी के दिशा-निर्देश निर्गत दिए गए थे।

गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटैज के आधार लगातार अभियुक्त की तलाश करते हुए करीब 200-250 CCTV कैमरो का अवलोकन करने व अभियुक्त का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के फलस्वरूप आज दिनांक 13.12.2023 को मेहूँवाला देहरादून से अभियुक्त सद्दाम पुत्र आरफ अली निवासी नयानगर मेहूँवाला थाना पटेलनगर देहरादून को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के सम्बन्ध मे जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त मानसिक रूप से विक्षिप्त है एवं वर्तमान मे मानसिक चिकित्सालय सेलाकुई, देहरादून मे उपचाराधीन है। अभियुक्त की वास्तविक मानसिक स्थिति सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी ली जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।

error: Content is protected !!