पत्नी की मौत के बाद कई महीनों तक दोस्त की नाबालिग बेटी का दुष्कर्म करता रहा कलयुगी दोस्त, बच्चों की देखभाल के लिए दोस्त ने भेजी थी बेटी

Listen to this article

हरिद्वार 10 दिसंबर 2023। हरिद्वार से दोस्ती के नाम पर इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, पत्नी की मौत के बाद दोस्त की नाबालिग बेटी को बच्चों की देखभाल के लिए घर ले गए जवान व्यक्ति ने कई महिनों तक नाबालिक का दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि नाबालिग को जान से मारने की धमकी भी दी गई।

लक्सर के पथरी थाना क्षेत्र स्थित कासमपुर गांव निवासी दिलशाद की कुछ महीने पूर्व पत्नी की मृत्यु हो गई थी। बच्चों और घर की देखभाल के लिए दिलशाद ने ज्वालापुर निवासी अपने दोस्त को नाबालिग बेटी को भेजने के लिए कहा, दोस्ती का विश्वास कर दोस्त ने भी अपनी बेटी को भेज दिया, लेकिन दिलशाद की गन्दी नियत से वह बच नहीं सकी।

कई महिनों तक दिलशाद ने कमरे में बंद कर नाबालिग का दुष्कर्म किया और बात सार्वजनिक करने पर जान से मारने की धमकी दी। जब लड़की घर पहुंची तो उसने यह दास्तां अपने मां-बाप को सुनाई। नाबालिक लड़की की बात सुनकर घरवाले हैरान रह गए और मामले की शिकायत ज्वालापुर कोतवाली में की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए ज्वालापुर कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया कोतवाल विजय सिंह ने बताया की चौकी मामला पथरी थाना क्षेत्र का है, इसलिए मुकदमा दर्ज कर पथरी ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।

error: Content is protected !!