हरिद्वार 3 दिसंबर 2023। उत्तरी हरिद्वार के जसविंदर एंक्लेव स्थित भजु राम कुटीर में वीरवार को ब्रह्मलीन 108 महंत श्री स्वामी भजुराम दास महाराज का द्वितीय पुण्यतिथि समारोह वैष्णव अखाड़ों एवं अन्य अखाड़ों के वरिष्ठ संतों की उपस्थिति में आयोजित हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए महंत रघुवीर दास महाराज ने कहा कि भजुराम दास महाराज निष्ठावान एवं तपस्वी संत थे। जिन्होंने सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए समय-समय पर अपना योगदान दिया। आज उनके पदचिन्हों पर कन्हैया दास महाराज चलने का प्रयास कर रहे हैं और सभी संतो को ऐसी आशा है कि वह सनातन धर्म की पताका को और ऊंचा ले जाने का काम करेंगे। कार्यक्रम में पधारे संतों का कन्हैया दास महाराज ने फूलमाला पहनकर स्वागत किया।
इस अवसर पर गोपाल दास महाराज, महामंडलेश्वर संतोषानंद, महंत बिहारी शरण, महंत अंकित चरण, कालीचरण कोतवाल, राम अवध सहित कई संत उपस्थित थे।
ब्रह्मलीन 108 महंत श्री स्वामी भजुराम दास महाराज का द्वितीय पुण्यतिथि समारोह आयोजित
