हरिद्वार 28 नवंबर 2023। कार्तिक पूर्णिमा का स्नान सकुशल संपन्न होने के साथ ही हरिद्वार से एक दर्दनाक खबर सामने आई। जहां स्नान करके वापस लौट रहे गाजियाबाद के एक परिवार की कर क्रिस्टल वर्ल्ड के पास नाले की पुलिया से टकरा गई जिसमें परिवार के तीन सदस्य की मौत हो गई। हादसे में कर के अगले हिस्से के पर खरखाचे उड़ गए और एक व्यक्ति घायल बताए जा रहा है जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सोमवार सुबह हरिद्वार से गाजियाबाद का एक श्रद्धालु परिवार स्नान करके वापस अपने घर लौट रहा था। बहरामपुर क्षेत्र में क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने शान्तरशाह में श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर नाले की पुलिया से जा टकराईं। टक्कर इतनी जबरदस्त है कि कार के अगले हिस्से के पर परखच्चे उड़ गए। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों की बहन ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर एंबुलेंस की मदद से घायल को रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि चौथे का उपचार चल रहा है। मृतकों की पहचान मिथिलेश झा और उनके बेटे राजन झा व आशीष झा निवासी गाना संदीप एनक्लेव अकबरपुर बहरामपुर गाजियाबाद के रूप में हुई है।
घायल का नाम भी मिथिलेश कुमार है। बताया जा रहा है कि चारों एक ही परिवार के सदस्य है। पुलिस ने शिनाख्त कराते हुए श्रद्धालुओं के स्वजनों को सूचना दी। उनके आने पर शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
खाई में बाइक गिरने से पिता पुत्र की मौत
जहां एक और हरिद्वार में कार हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, तो दूसरी ओर टिहरी के रायपुर-कुमाल्डा-कद्दूखाल मोटर मार्ग पर गहरी खाई में बाइक गिरने से पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर काफी घंटों की मशक्कत के बाद शवों को खाई से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक जौनपुर ब्लॉक के मरोड़ा गांव निवासी गोविंद सिंह नेगी अपने बेटे के साथ दुकान का सामान लेने के लिए गांव से देहरादून जा रहे थे तभी दोपहर लगभग 3:00 बजे के आसपास रायपुर-कुमाल्डा-कद्दूखाल मोटर मार्ग पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जंगल से घास लेने गई महिलाओं ने हादसे की सूचना आसपास के लोगों को दी। हादसे की सूचना मिलते ही मरोड़ा गांव में कोहराम मच गया। लोगों से जानकारी मिलने के बाद सहस्त्रधारा से एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
चंबा थानाध्यक्ष एलएस बुटोला ने मिडिया को बताया कि 40 वर्षीय गोविंद सिंह नेगी की परचून की दुकान है और वह अपने बेटे सुमित (17) के साथ परचून का सामान लेने देहरादून जा रहे थे अचानक उनकी बाइक लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें पिता पुत्र की जान चली गई। वहीं दोनों के शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल देहरादून भेजा गया। उन्होंने बताया कि सुमित ने इसी साल 12वीं पास की थी। परिवार में उसका एक छोटा भाई और मां है। मरोड़ा गांव से लगभग 22-25 किमी दूर दुबड़ गांव के समीप यह हादसा हुआ है।