घर के बाहर खड़ी कार में अज्ञात व्यक्ति ने पेट्रोल डालकर लगाई आग

Listen to this article

हरिद्वार 26 नवंबर 2023। हरिद्वार के धनोरी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां भगवानपुर मार्ग पर पुलिस बूथ के बगल में खड़ी एक कार को अज्ञात व्यक्ति ने पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और अब पुलिस व्यक्ति की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि धनोरी में भगवानपुर हाईवे के पास राकेश सैनी का आवास है। अक्सर वह अपनी कर को घर के सामने स्थित पुलिस बूथ के बगल में खड़े करते हैं। शुक्रवार रात भी कार वहीं खड़ी थी, लेकिन अचानक 12:30 बजे के आसपास तेज धमाका हुआ। उन्होंने बाहर निकलकर देखा तो कार आग के गोले में तब्दील हो चुकी थी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे पुलिस ने राकेश सैनी के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना देखने के बाद लग रहा है कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पेट्रोल जैसा तरल पदार्थ छिड़ककर कार में आग लगाई है। वही पीड़ित के द्वारा चौकी में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

error: Content is protected !!