उत्तरकाशी 24 नवंबर 2023। उत्तरकाशी के सिलक्यारा में 12 दिन से रोड टनल में फंसे 41 मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन में हर रोज नई-नई मुसीबतें सामने आ रही हैं। वीरवार को भी मजदूरों को निकालने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में ड्रिलिंग कार्य के दौरान लोहे का बड़ा हिस्सा आने से आगर मशीन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे देर शाम तक भी रेस्क्यू शुरू नहीं किया जा सका।
वहीं शुक्रवार को क्षतिग्रस्त हुई अॉगर मशीन को रिपेयर करने के साथ ही दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि लगभग 10 मीटर ड्रिल बाकी रह गया है। जिसके बाद लोहे का बड़ा पाइप डालकर मजदूरों को उसके अंदर से बैठकर बाहर निकल जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी वीरवार को सिलक्यारा पहुंचे थे, लेकिन मशीन खराब होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हुई, तो वही मुख्यमंत्री धामी रात में भी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए उत्तरकाशी में ही रुके थे और शुक्रवार सुबह वह हरिद्वार के लिए वहां से रवाना हुए।
हालांकि 12 दिन बाद अब यह अंदेशा जताया जा रहा है कि मजदूरों को किसी भी वक्त सुरंग से बाहर निकाला जा सकता है। वही मजदूरों के सकुशल सुरंग से बाहर आने के लिए पहले दिन से ही पूरा देश दुआ कर रहा है और यह खबर पूरे देश में चर्चा का विषय भी बनी हुई है।
लोहे की धातु आने से खराब हुई थी ड्रिलिंग मशीन, उत्तरकाशी में दोबारा शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
