राज्य कर विभाग ने फर्म पर मारा छापा, पकड़ी गई चार करोड़ की टैक्स चोरी

इस खबर को सुनें

कोटद्वार 25 नवंबर 2023। उत्तराखंड राज्य कर विभाग ने कोटद्वार के जशोधरपुर में टैक्स चोरी पर बड़ी कार्रवाई की है। स्क्रैप से ईगंट बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी में करोड़ों की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। शनिवार को राज्य कर विभाग हरिद्वार की वि०अनु०शा0 इकाई द्वारा अपर आयुक्त पी०एस० डुंगरियाल – अपर आयुक्त, राज्य कर गढ़वाल जोन हरिद्वार एवं डॉ० सुनीता पाण्डे संयुक्त आयुक्त (वि0अनु०शा०/प्र०) राज्य कर रूड़की के नेतृत्व में इंगट तथा आयरन स्क्रैप का व्यापार करने वाली फर्म सर्वश्री पोद्दार इस्पात प्रा० लिo के घोषित व्यापार स्थल-इण्डस्ट्रियल एरिया, जशोधरपुर, कोटद्वार पर जांच / तलाशी / अभिग्रहण की कार्यवाही की गयी।

फर्म की प्राथमिक जांच पर पाया गया कि फर्म द्वारा अस्तित्वहीन फर्मों से खरीद प्रदर्शित करते हुए बोगस ITC का लाभ लिया जा रहा है। प्रथमदृष्ट्या लगभग 4 करोड़ की टैक्स चोरी प्रकाश में आई है, जिसके सापेक्ष फर्म द्वारा मौके पर ₹25 लाख कर के रूप में जमा कराए गए हैं। फर्म द्वारा की जा रही खरीद / बिक्री की विस्तृत जाँच गतिमान है और फर्म के दस्तावेजों को जप्त कर लिया गया है। जाँचोपरान्त वास्तविक करापवंचन की धनराशि प्रकाश में आएगी।

जाँच की कार्यवाही में कार्तिकेय वर्मा–उपायुक्त (वि०अनु०शा0 / प्र०), विनोद कुमार आर्य-सहायक आयुक्त, टीका राम चन्याल–सहायक आयुक्त हरिकृष्ण खुगशाल-राज्य कर अधिकारी, अविनाश कुमार झा राज्य कर अधिकारी सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *