धर्म कुटी में मनाई गई ब्रह्मलीन महंत ईश्वर दास महाराज की 79 वीं पुण्यतिथि

Listen to this article

हरिद्वार 24 नवंबर 2023। पतित पावनी मां गंगा भागीरथी के भूपतवाला क्षेत्र के मुखिया गली स्थित धर्म कुटी में गुरुवार को ब्रह्मलीन महंत ईश्वर दास महाराज की 79 वीं पुण्यतिथि पर वार्षिक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन संत, महंत और विद्वान महापुरुषों की उपस्थिति में आश्रम के परमाध्यक्ष महंत अमरीक दास और महंत मक्खन दास की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

श्रद्धांजलि समारोह का संचालन महंत स्वामी इंद्र दास (एम.ए.) महाराज ने किया। धर्म कुटी आश्रम के परमाध्यक्ष महंत अमरीक दास ने सभी आए हुए संत महापुरुषों का धन्यवाद करते हुए आशा व्यक्त की इसी तरह से संस्था में पधार कर सभी संत गण भविष्य में भी हमें अपना आशीर्वाद और सहयोग प्रदान करते रहेंगे।

समारोह में महंत मक्खन दास महाराज ने कहा कि संतों का सानिध्य बड़े ही सत कर्मों से मिलता है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार तीर्थ नगरी देवभूमि में, यहां कई प्रसिद्ध सिद्ध पीठ और संत महापुरुषों के मठ मंदिर है और और विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी मां गंगा की कलकल धारा से सुशोभित रहती है। वार्षिक समारोह में भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त भी उपस्थित रहे।

पंचपुरी हरिद्वार से आए हुए सभी संत महंत एवं महामंडलेश्वरों ने अपनी अपनी ओर से संत समागम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि संतो के दर्शन बड़े पुण्य कर्मों से मिलते हैं। इसलिए हम सभी को अपने अपने माध्यम से समाज और देश हित के साथ-साथ अपनी भारतीय संस्कृति की विरासत को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए।

समारोह में सर्वश्री महंत अमरीक दास महाराज, महंत एवं संत गंगोत्री दास महाराज के अलावा गुरु भाई संत महेंद्र दास, संत मोहन दास, महाराज संत प्रेम दास, महंत रघुवीर दास, महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी, महंत बिहारी शरण, महंत रविदेव शास्त्री, महंत दिनेश दास, महंत सुतिक्षण मुनि, महंत जगजीत सिंह, छोटू दास, कालीचरण कोतवाल के साथ साथ भारी संख्या में पंचपुरी हरिद्वार के संत महापुरुषों ने भी भाग लिया।

error: Content is protected !!