घनश्याम भवन में अन्नकूट महोत्सव संपन्न

Listen to this article

हरिद्वार 22 नवंबर 2023। पवित्र पावन मां गंगा भागीरथी पंचपुरी हरिद्वार के पुराना ऋषिकेश रोड पर स्थित प्रसिद्ध घनश्याम भवन आश्रम में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्नकूट महोत्सव एवं भगवान को छप्पन भोग समर्पित करने के भव्य आयोजन शामिल हो रहे हैं। इस अवसर पर आश्रम के अध्यक्ष एवं वर्तमान युवा महंत किशन दास महाराज के सानिध्य में भाव प्राण प्रतिष्ठित मूर्तियों की श्रृंगार और आरती का भव्य और दिव्य आयोजन भी किया गया। भगवान को 56 भोग का भोग लगाया गया। इस वार्षिक समारोह में सभी आश्रमों एवं अखाड़ों के महंत, श्री महंत एवं महामंडलेश्वरों को विशाल भंडारे में आमंत्रित कर स्वागत सत्कार किया गया। घनश्याम भवन आश्रम पीठ के युवा श्री महंत किशन दास महाराज ने इस अवसर पर अन्नकूट महोत्सव में विभिन्न राज्यों से आए हुए श्रद्धालु भक्तों को इस शुभ अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि आपका भाग्य धन्य है, कि आप मां गंगा भागीरथी के पवित्र पावन तीर्थ स्थल पर स्थित घनश्याम भवन भूपतवाला आश्रम हरिद्वार में भगवान के अन्नकूट महोत्सव में पहुंचकर अर्चन दर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने भारतीय सनातन संस्कृति और मां गंगा की मान मर्यादा को पवित्र को बनाए रखने के लिए मिलजुलकर संत समाज के साथ कार्य करना चाहिए। श्री महंत किशन दास महाराज जी ने सभी श्रद्धालु भक्तों से आभार किया कि वह मां गंगा का पूजन अर्चन करने से पूर्व मां गंगा की कल-कल करती धारा में जब भी हरिद्वार आए स्नान जरूर करें। क्योंकि मां गंगा का यह पवित्र गंगाजल है जो हमारे सभी पवित्र कार्यों में उपयोग में लिया जाता है। हम सभी का दायित्व है कि सभी हिंदू तीर्थ स्थलों की पवित्रता को बनाए रखने के लिए मिलजुलकर प्रयास करने के साथ ही अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने सभी आए हुए भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया और उम्मीद जाहिर कि इसी तरह से अपनी सनातन संस्कृति और संस्कृत की रक्षा के प्रयत्नशील रहेंगे। इससे पूर्व सभी आश्रम ऑन एवं अखाड़े से आए हुए संत महंत श्री महंत एवं महामंडलेश्वर ने युवा श्री महंत किशन दास जी महाराज के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते हुए उम्मीद जाहिर कि वे आश्रम के विकास को जारी रखेंगे। श्री महंत किशन दास जी महाराज ने महोत्सव के सफल आयोजन के लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया और आशा व्यक्ति कि इसी तरह से अपना स्नेह और सहयोग संत महात्मा और श्रद्धालु जारी रखेंगे।

error: Content is protected !!