हरिद्वार 18 नवंबर 2023। शनिवार को हरिद्वार के ऋषिकुल स्थित एक गेस्ट हाउस में सैक्स रैकेट संचालित होने की शिकायत मिलने की सूचना पर पुलिस की छापेमारी से हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस को छापेमारी के दौरान गेस्ट हाउस में सैक्स रैकेट जैसी गतिविधि संचालित होती नजर नहीं आई। हालांकि गेस्ट हाउस के रजिस्टर में एंट्री ना होने पर पुलिस ने पुलिस एक्ट में चालान किया है। छापेमारी में युवती और उसका मंगेतर, पति पत्नी और एक महिला, इतना ही नहीं ज्वालापुर के छात्र-छात्रा भी पुलिस की छापेमारी से मुंह छुपाते नजर आए। वही सभी को पूछताछ के बाद पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक का 81 पुलिस एक्ट में चालान भरकर छोड़ दिया। आपको बताते चले कि चर्चित गैस हाऊस में पुलिस की यह पहली छापेमारी नहीं है, इससे पहले भी स्थानीय लोग गैस्ट हाउस के खिलाफ आवाज बुलंद कर चुके हैं और यहां पहले भी छापेमारी हो चुकी है।
वहीं अगर हरिद्वार के गैस्ट हाउस और होटल की बात करें तो इससे पहले भी स्थानीय लोगों द्वारा अलग अलग होटलों और गैस्ट हाउस में अवैध गतिविधि संचालित होने के आरोप लगते चले आए हैं। हालांकि तस्वीर बिल्कुल साफ है कि कैसे एक बड़ी कंपनी के पोस्टर तले होटल में आपको अक्सर नई उम्र के युवक युवतियां आते-जाते नजर आएंगे। या यूं कहें की ऐसे होटल और गेस्ट हाउस हरिद्वार जैसे धार्मिक नगरी की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं।