बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटा पत्थरों से बड़ा डंपर, देहरादून हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ भयानक सड़क हादसा

Listen to this article

डोईवाला 17 नवंबर 2023। वीरवार की रात देहरादून हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर डोईवाला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक भयानक सड़क हादसा हुआ। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पत्थरों से भरा डंपर खड्डे में जा गिरा, जिससे सड़क किनारे जा रही हाई वोल्टेज बिजली की तारे भी टूट गई और बाइक डंपर के नीचे दब गई।

दिनांक 16 नवंबर 2023 की रात्रि मे लालतप्पड़ क्षेत्रान्तर्गत हरिद्वार रोड पर डेंटल कॉलेज के पास एक मोटरसाइकिल नंबर UK14G 1489, जो डेंटल कट से यू टर्न ले रही थी, सामने से आ रहे डंपर संख्या Uk14CA2476 द्वारा अचानक सामने आये मोटर साईकिल को बचाने के कारण उक्त डम्पर अनियंत्रित होकर पलट जाने के कारण उक्त मोटरसाइकिल सवार ट्रक के नीचे दब गया। जिसको मौके पर पहुंची डोईवाला पुलिस द्वारा हाइड्रा क्रेन के सहयोग से डम्पर को उठाकर घायल मोटर साईकिल सवार को निकाल कर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट भिजवाया गया। जानकारी करने पर उक्त मोटरसाइकिल सवार का नाम

आशीष जोशी पुत्र पुरुषोत्तम प्रसाद जोशी नि0 – 14 बीघा ऋषिकेश देहरादून होना ज्ञात हुआ। घायल वर्तमान में जॉलीग्रांट अस्पताल में उपचाराधीन है। डंपर का चालक मौके पर डंपर छोड़कर फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है। नियमानुसार अग्रिम व आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

वहीं गौर फरमाने वाली बात यह भी है कि, जहां हादसा हुआ उसे क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोई भी लाइट की सुविधा नहीं है। इस हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों पर क्या कार्रवाई होगी यह भी देखने वाली बात होगी। क्योंकि यह सड़क हादसा किसी की जान भी ले सकता था या और भीषण भी हो सकता था अगर बाइक की जगह इस क्षेत्र में कोई कार डंपर की चपेट में आ जाती।

error: Content is protected !!