रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में डकैती से मचा हड़कंप, बिहार गैंग का नाम आया सामने, जांच में जुटी पुलिस

Listen to this article

देहरादून 9 नवंबर 2023। दीपावली से पूर्व देहरादून में लूटपाट की बड़ी घटना को छात्र अपराधियों ने अंजाम दिया है। राजपुर रोड स्थित रिलायन्स के ज्वैलरी शो-रूम में हुई लूट मैं शातिर अपराधी कई लाख का सोना लूट कर फरार हो गए हैं। वही इस घटना से राजधानी पुलिस में हड़कंप मच गया है और घटना के खुलासे के लिए देहरादून एसएसपी द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।

जिसमें क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में सर्विलांस, सीसीटीवी व घटना के सम्बन्ध में जानकारी व संधिक्तो से पूछताछ हेतु अलग-अलग 04 टीमों का गठन किया गया।

जिनके द्वारा पूर्व में घटित इस प्रकार की घटनाओं के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए प्रकाश में आये गैंगो की अध्यतन स्थिती की जानकारी जुटाई जा रही है। जानकारी करने पर उडीसा, महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल तथा दिल्ली में भी रिलायन्स ज्वैलरी शो-रूम में इस प्रकार की घटनाएं होना प्रकाश में आया है।

शुरूवाती जांच में घटना में संलिप्त अभियुक्तों के सम्बन्ध में पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं। जिसमें बिहार से सम्बन्धित गैंग का उक्त घटना में संलिप्त होना प्रकाश में आ रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्वयं पुलिस अधीक्षक नगर के साथ मिलकर गठित पुलिस टीमों के कार्यों की क्लोज मॉनिटरिंग की जा रही है।

error: Content is protected !!