दीपावली से पूर्व एसडीएम के नेतृत्व में हुई छापेमारी, 19 घरेलू सिलेंडर जब्त, प्रतिष्ठानों को दी चेतावनी

Listen to this article

हरिद्वार 8 नवंबर 2023। दीपावली पर्व के दृष्टिगत उप जिला अधिकारी हरिद्वार के नेतृत्व में आपूर्ति विभाग की टीम द्वारा विकासखंड बहादराबाद के अंतर्गत विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं होटल ढाबों में गैस की कालाबाजारी एवं घरेलू गैस के दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से 22 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक छापामारी की गई। जिसमें 19 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। उप जिला अधिकारी हरिद्वार द्वारा क्षेत्र अंतर्गत समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर कमर्शियल सिलेंडर उपयोग करने के निर्देश भी दिए गए।

टीम में उप जिला अधिकारी अजय वीर सिंह, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी पूनम सैनी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!