अवैध तरीके से दुकानों पर बेचे जा रहे थे आई फोन, राज्य कर विभाग ने पकड़ी 50 लाख की टैक्स चोरी, 124 आईफोन जब्त

Listen to this article

हरिद्वार 8 नवंबर 2023। हरिद्वार में राज्य कर विभाग ने टैक्स चोरी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कई आईफोन जब्त कर लिए हैं। सोमवार को राज्य कर विभाग हरिद्वार की वि०अनु०शा० इकाई द्वारा डॉ० सुनीता पाण्डे संयुक्त आयुक्त (वि०अनु०शा०/ प्र०) के नेतृत्व में हरिद्वार एवं रूड़की के दो मोबाईल विक्रेताओं के व्यापार स्थल पर छापे की कार्यवाही की है। छापे के दौरान हरिद्वार से 13 एवं रूड़की से 111 आई फोन बिना बिलों के पकड़े है। विभाग द्वारा मोबाईल फोनों को अभिग्रहीत कर दिया गया है।

प्रथमदृष्ट्या यह लगभग ₹ 50 लाख की कर चोरी की बात निकलकर सामने आ रही है। जांच कार्य जारी है। जांच के उपरान्त उक्त के अतिरिक्त वास्तविक अपवंचना प्रकाश में आएगी।

सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि फोन ऑनलाइन मंगवाए गए थे अथवा इनको अवैध तरीके से बचा जा रहा था। जिस पर यह कार्रवाई की गई है वहीं इस कार्रवाई से हरिद्वार एवं रुड़की के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।

छापे की कार्यवाही में कार्तिकेय वर्मा उपायुक्त (वि0अनु०शा0 / प्र0), मनमोहन असवाल, विनोद आर्य, ए०के० शुक्ला, मानवेन्द्र सिंह (सहायक आयुक्त), हरिकृष्ण खुगशाल, अविनाश झा, सुनील रावत, अर्शित गोंदवाल, शिवपाल (राज्य कर अधिकारीगण) आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!