नशा तस्करों पर कार्रवाई, 20 लाख की स्मैक और लाखों की चरस समेत तीन गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार 8 नवंबर 2023। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के सशक्त नेतृत्व में लगातार विभिन्न स्तर पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस ने अपने प्रयासों में एक और सफलता हासिल करते हुए मोटर साइकिल से स्मैक की तस्करी कर रहे 02 अभियुक्तों को 100-100 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा।

क्षेत्र में मुस्तैदी के साथ सतर्क दृष्टि बनाकर बरामद की गई करीब 20 लाख रुपये बाजार कीमत की 200 ग्राम स्मैक को फूटकर में बेचने के लिए जा रहे दोनों अभियुक्तों को नियमानुसार हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध N.D.P.S. Act के तहत थाना बहादराबाद में मु0अ0सं0- 513/23 दर्ज किया गया। दोनों अभियुक्तों को न्यायलय में पेश किया जा रहा है।

विवरण अभियुक्त-

1- फारूख पुत्र खलील निवासी ग्राम जैनपुर खुर्द कोतवाली लक्सर

2- ईखलाक पुत्र शहबाज निवासी उपरोक्त

बरामदगी-

1- 200 ग्राम स्मैक बरामद

2- मोटर साइकिल (स्पलैण्डर)

लगभग 1 किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार

हरिद्वार 8 नवंबर 2023। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में हरिद्वार पुलिस नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है।

एसएसपी की लीडरशिप में काम कर रही हरिद्वार पुलिस द्वारा नशे का कारोबार कर धर्मनगरी का माहौल बिगाड़ने वाले नशा तस्करों का नेटवर्क ध्वस्त कर देवभूमि को नशा मुक्त करने में अहम भूमिका निभा रही है।

इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रोह नदी पुल के पास से अभियुक्त सोनू पुत्र रामस्वरूप को 970 ग्राम चरस के साथ दबोचने में सफलता हासिल की।

नाम पता अभियुक्त

सोनू पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम बाखरपुर थाना लक्सर हरिद्वार

बरामदगी-

970 ग्राम अवैध चरस

पुलिस टीम-

1- नरेन्द्र सिंह बिष्ट, SHO रानीपुर

2- व0उ0नि0 नितिन चौहान

3- उ0नि0 अर्जुन कुमार

4- का0 721 महेन्द्र तोमर

5- का0 600 अशोक

error: Content is protected !!