सीपीयू में तैनात महिला कांस्टेबल से साइबर थाने में तैनात कांस्टेबल को हुआ प्यार, सगाई होने पर कमरे पर पहुंचकर की आत्महत्या

Listen to this article

हरिद्वार 29 अक्टूबर 2023। हरिद्वार से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, देहरादून में साइबर थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल ने प्रेम प्रसंग में महिला कांस्टेबल की सगाई होने पर आत्महत्या कर ली। बीएसएम तिराहे के पास स्थित एक मकान की छत की कुंडी से लटक कर आत्महत्या करने वाले मृतक की पहचान साइबर थाना देहरादून में तैनात मुख्य आरक्षी नरेश चंद के रूप में हुई।

प्रारंभिक पड़ताल में जानकारी मिली है कि मुख्य आरक्षी की सीपीयू में तैनात महिला आरक्षी से गहरी मित्रता/प्रेम प्रसंग था।

महिला मित्र की सगाई तय होने की जानकारी मिलने पर मुख्य आरक्षी बीएसएम तिराहे के पास स्थित महिला आरक्षी के किराये के आवास पर पहुंचा था। किन्तु महिला मित्र के वहां न मिलने एवं सगाई होने की खबर से क्षुब्ध होकर मुख्य आरक्षी ने आत्महत्या कर ली। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल रुड़की स्थित मोर्चरी में रखवाया गया है। नियमानुसार विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

error: Content is protected !!