हाथ में सिगरेट लेकर पुलिस की गाड़ी के बोनट पर बैठकर खिंचवाया फोटो, पुलिस ने निकाली हेकड़ी

Listen to this article

ऋषिकेश 18 अक्टूबर 2023। कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर तेजी से एक पोस्ट वायरल हो रही थी, जिसमें एक व्यक्ति हाथ में सिगरेट लेकर पुलिस के 112 हेल्पलाइन की गाडी के बोनट पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा था, उक्त फोटो का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल वायरल पोस्ट की जांच कर उक्त कृत्य को करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे, वायरल पोस्ट की जांच में पुलिस की गाड़ी के बोनट में बैठे व्यक्ति का गंगा नगर ऋषिकेश में रहना ज्ञात हुआ, जिस पर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 469 IPC तथा 67 C IT act में मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्त को ऋषिकेश स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त का विवरण:

सामवेद चौबे पुत्र संजय चौबे निवासी गणेश विहार गली नंबर 3, गंगा नगर ऋषिकेश, देहरादून, उम्र 23 वर्ष

सोशल मीडिया पर लाइक, कमेंट और मशहूर होने के चक्कर में युवा कोई ऐसा अमर्यादित कार्य न करें, जिससे उनके भविष्य पर कोई बुरा प्रभाव पडे – एसएसपी देहरादून

error: Content is protected !!