फर्जी अश्लील फोटो, वीडियो वायरल करने की देता था धमकी, तांत्रिकों से संपर्क कर युवती के घर जा कर करता था टोने टोटके, एक तरफा प्यार ने पहुंचाया जेल

Listen to this article

हरिद्वार 14 अक्टूबर 2023। दिनांक 13.10.2023 को झबरेड़ा क्षेत्रांतर्गत निवासी युवती द्वारा एक युवक विभिन्न मोबाइल नंबर से उसे पिछले 03 माह से काल करके प्रेम सम्बन्ध बनाने के लिए परेशान कर प्रेम संबंध स्वीकार न करने पर युवती के फर्जी फोटो व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने व परिवार सहित गला काटकर जान से मारने की धमकी देने व रात में भी चोरी छिपे युवती घर में टोना टोटका आदि करने की शिकायत थाना झबरेड़ा पर की थी जिस पर थाना झबरेड़ा पर प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

महिला संबंधी मामलों को गंभीरता से लेने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा युवती द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बरों की डिटेल प्राप्त कर प्रकाश में आये अभियुक्त प्रवीण पुत्र राजवीर निवासी ग्राम लहबोली थाना मंगलौर जिला हरिद्वार को नाजायज चाकू के साथ दबोचा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

01. प्रवीण पुत्र राजवीर निवासी ग्राम लहबोली थाना मंगलौर जिला हरिद्वार

पुलिस टीम

01. SO अंकुर शर्मा

02.म०उ०नि० डिम्पल जोशी

03. का० सुरेन्द्र

04. का० वीरेन्द्र

error: Content is protected !!