हरिद्वार में सरकारी राशन की हो रही थी कालाबाजारी, छापेमारी में मिल के गोदाम पर मिला भारी मात्रा में सरकारी चावल, गोदाम सीज

Listen to this article

हरिद्वार 5 अक्टूबर 2023। हरिद्वार में सरकारी राशन की कालाबाजारी होने की चर्चाएं काफी लंबे समय से चल रही थी। लेकिन अब इसकी रोकथाम के लिए एसडीएम अजय वीर सिंह ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसडीएम अजयवीर सिंह द्वारा सरकारी राशन की कालाबाजारी की सूचना प्राप्त होने पर बहादराबाद स्थित प्रेम राइस मिल पर टीम के साथ छापेमारी की कार्रवाई की गई। जिसमें भारी मात्रा में सरकारी चावल उक्त राइस मिल के गोदाम पर बरामद किया गया है।

गोदाम को सीज कर दिया गया है एवं संबंधितों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। एसडीएम अजय वीर सिंह का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, हर व्यक्ति को सरकारी राशन का लाभ मिलना चाहिए।

कार्यवाही के दौरान स्थल पर राजस्व उप निरीक्षक देवेश घिल्डियाल, आशीष ममगाई, मंडी निरीक्षक देवेंद्र कुमार त्यागी, मंडी सहायक अजय आदि उपस्थित रहे।

 

error: Content is protected !!