ब्रेकिंग : हरिद्वार में कार्यकर्ताओं में हुई जमकर नारेबाजी, निजी चैनल के संवाद में बैठे थे BJP और Congress के प्रदेश अध्यक्ष

Listen to this article

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और प्रदेश के दोनों प्रमुख पार्टियों ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है, रोज कोई ना कोई कही पार्टी बदल रहा है तो कहीं से नाराजगी की खबरें सामने आ रही

हैं, कहीं किसी नेताओं में संवाद चल रहा है, तो कहीं यात्राओं का दौर जारी है, आज एक ऐसा ही नजारा हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में, रेडिसन ब्लू होटल में देखने को मिला जहां एक निजी चैनल के संवाद में उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल मौजूद थे, संवाद अच्छा चल रहा था कि यूं ही दोनों मैं तर्क वितर्क पर बहस हो गई और बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों नेताओं के समर्थक और पार्टियों के समर्थक आपस में नारेबाजी करते हुए मंच पर चढ़ गए।

error: Content is protected !!