ब्रह्मलीन महामण्डलेश्वर स्वामी कृष्णानन्द महाराज को संत समाज ने दी श्रद्धांजलि

Listen to this article

हरिद्वार 24 सितंबर 2023। हरिद्वार के कनखल स्थित गुरु कृपा कुटी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री 108 श्री महामण्डलेश्वर स्वामी कृष्णानन्द महाराज (व्याकरण-वेदान्ताचार्य, तर्क-मीमांसातीर्थ) का 28 वां पुण्य स्मृति दिवस शुक्रवार को श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्माण भैख भगवान के तत्वाधान में व महन्त सहदेव मुनि के सानिध्य में बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया है। जिसमें स्थानीय महन्त महामण्डलेश्वरों द्वारा प्रवचन किया गया व ब्रह्मलीन महामण्डलेश्वर स्वामी कृष्णानन्द महाराज के चरणों में श्रद्धाजंली अर्पित की गई।

इस अवसर पर स्वामी सहदेव मुनि ने कहा कि जो दिशा हमारे सतगुरु देव ने हमें दिखाई है हमें उस पर चलकर समाज का मार्गदर्शन करना चाहिए। कार्यक्रम में पधारे संतों का महंत अमृतानंद ने फूलमाला पहनकर स्वागत किया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर चिदविलासानंद, महामंडलेश्वर गंगा दास, महामंडलेश्वर प्रेमदास, महंत विष्णु दास, नारायण दास पटवारी, महंत दुर्गादास, महंत गुरुमल सिंह आदि कई संत उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!