प्रधानमंत्री अटल आवास योजना में घर बनवाने के ऐवज में ग्राम प्रधान को रिश्वत लेते विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

Listen to this article

शुक्रवार को विजिलेंस ने हरिद्वार के रुड़की से सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक को भैंस खरीदने का लोन पास करने के आवाज में ग्रामीणों से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया, तो वहीं शनिवार को भी उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल स्थित उधम सिंह नगर के किच्छा में प्रधानमंत्री अटल आवास योजना के तहत धनराशि स्वीकृत करने के एवज में दस हजार रिश्वत ले रही ग्राम प्रधान को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है।

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि द्वारा उनके गांव की एक महिला से प्रधानमंत्री अटल आवास योजना के अन्तर्गत मकान बनवाने हेतु सरकारी धनराशि स्वीकृत कराने की फाइल आगे भेजे जाने व काम करवाने के एवज में बीस हजार रूपये रिश्वत मांग रही है। शिकायतकर्ता ने विजिलेन्स कार्यालय में भी प्रार्थना-पत्र दिया। शिकायतकर्ता की शिकायत की जांच कराने पर शिकायत सही पाये जाने पर निरीक्षक ललिता पाण्डे के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया।

ट्रैप टीम द्वारा पूजा वर्मा, ग्राम प्रधान को दस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया गया है। ट्रैप टीम में ट्रैप प्रभारी ललिता पाण्डे के अतिरिक्त निरीक्षक भानु प्रकाश आर्य, हेड कांस्टेबल जगदीश सिंह बोहरा, कांस्टेबल नवीन कुमार, कांस्टेबल संजीव सिंह नेगी एवं कांस्टेबल गिरीश चन्द्र जोशी शामिल रहे।

error: Content is protected !!