हरिद्वार की स्टील फैक्ट्री में धमाका, दो दर्जन से ज्यादा कर्मचारी झुलसे, घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम

Listen to this article

रुड़की 21 सितंबर 2023। हरिद्वार के नारसन क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मुंडियाकी स्थित एक स्टील फैक्ट्री में धमाका हो गया है जिसमें लगभग दो दर्जन से ज्यादा कर्मचारी झुलस गए हैं। आपको बता दे की मंगलवार देर रात तकरीबन 12:30 बजे नारसन स्थित गायत्री स्टील्स में तेज धाम को की आवाज सुनाई दी और फैक्ट्री में चारों तरफ अफरा तफरी मच गई, बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के एक बॉयलर में धमाका हुआ जिससे आसपास कम कर रहे लगभग 15 कर्मचारी झुलस गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फैक्ट्री प्रबंधन ने धमाके की खबर को छुपाने का प्रयास किया और स्थानीय पुलिस को बिना सूचना दिए देर रात ही घायलों को यूपी के मुजफ्फरनगर एवं रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

मंगलौर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने फैक्ट्री में धमाके की पुष्टि करते हुए बताया कि स्थानीय पुलिस को मुजफ्फरनगर से सूचना मिली थी। जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है। सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

वही इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वही फॉरेक्सिंग टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

error: Content is protected !!