स्कूल और कॉलेज में सप्लाई होनी थी 5 लाख की चरस, दो गिरफ्तार

Listen to this article

देहरादून 21 सितंबर 2023। उत्तराखंड में बेलगाम नशा किस तरह से युवा पीढ़ी के भविष्य को बर्बाद कर रहा है यह अब किसी से छुपा नहीं है। चाहे बाद हरिद्वार की हो या देहरादून की, या कुमाऊँ और गढ़वाल मंडल के अन्य जिलों की, नशे की लत ने देश की बागडोर संभालने वाले युवाओं के भविष्य की और उनकी जिंदगी पर गंभीर प्रश्न चिन्ह खड़े किए हैं। वहीं पुलिस की कार्रवाई के बावजूद भी नशा तस्कर युवाओं को इसकी चपेट में लेने का काम कर रहे हैं। अब तो इस खतरनाक नशे ने स्कूल और कॉलेज के आसपास क्षेत्रों में पर पसार लिए हैं और कॉलेज के नव युवकों को यह नशा जमकर सप्लाई हो रहा है। बुधवार को देहरादून पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ बड़े तस्कर बिजनौर उत्तर प्रदेश से चरस की भारी मात्रा जनपद देहरादून में लेकर आने वाले है।

जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को दिनांक 19.09.2023 को एक किलोग्राम चरस के साथ टाइम स्क्वायर माल से स0धारा क्रासिंग की तरफ मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को समय से न्यायालय पेश किया जाएगा।

अभियुक्तगण चरस को कालेज, शिक्षण संस्थानों के आस-पास नशा करने वालों को महंगे दामों में बेचते है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- राजदीप पुत्र भगवान सिह निवासी नागल हटनाला पोस्ट कुल्हान थाना राजपुर देहरादून उम्र 23 वर्ष

2- प्रशान्त धामी पुत्र प्रेम सिह निवासी नागल हटनाला पोस्ट कुल्हान थाना राजपुर उम्र 19 वर्ष

बरामदगी

1- एक किलो चरस (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत पांच लाख रुपये )

2- घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल सं0 UK07FK5469

पुलिस टीम

1- थानाध्यक्ष रायपुर कुन्दनराम

2- वरि0उ0नि0 नवीन जोशी

3- अपर उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह

4- हे0का0 दीप प्रकाश

5- कानि0 सौरभ वालिया

error: Content is protected !!