रायवाला में शुरू हुआ एनएचएआई के अंडर पास का कार्य

Listen to this article

एनएच-58 पर रायवाला में तकरीबन कई महीनों से अंडर पास का कार्य शेष था जिसको रेलवे के ब्लॉक मिलने के बाद आज शुरू कर दिया गया, हरि टीवी से खास बातचीत मैं एनएचएआई के जीएम एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर विभव मित्तल ने जानकारी दी कि आज रेलवे के ब्लॉक मिलने के बाद सुबह 7:30 बजे से यहां काम शुरू कर दिया गया था और इसकी तैयारी हम दो-तीन दिन से कर रहे थे जिसमें पहले खुदाई के बाद 35m लंबे आर एस गर्डर को डाला जा रहा है, जिसको 3 बड़े बॉक्स गर्डर को डालने के बाद हटा दिया जाएगा, यह एक तरीके से सपोर्ट का काम करता है, और आज शाम 5 बजे तक इसका काम खत्म करने का टारगेट है, जिससे बंद हुई ट्रेनों को दोबारा से संचालित किया जा सके और यात्रियों को भी परेशानी न झेलनी पड़े, उसके उपरांत हम बॉक्स गर्डर को प्रेशर के द्वारा मिट्टी के अंदर डालेंगे जो कि यह तकनीक पहली बार भारत में इतने बड़े स्तर पर इस्तेमाल की जा रही है, और उन्होंने जानकारी दी कि यह प्रोजेक्ट 350 करोड रुपए का है, जिसमें हरिपुर में उत्तराखंड का सबसे लंबा फ्लाईओवर 2.7 किलोमीटर का हमने फरवरी 2021 तक बना दिया था और अब प्रोजेक्ट का आखरी कार्य अंडरपास पर चल रहा है, जिसे हम अगले 40 से 50 दिन में पूरा कर लेंगे, एक बॉक्स गर्डर की चौड़ाई 13.6 मीटर, लंबाई 9 मीटर और ऊंचाई 8.2 मीटर है, जानकारी के मुताबिक एनएचएआई का कांट्रेक्टर उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम प्रोजेक्ट का पूरा कार्य कर रहा है, जिसके मुख्य परियोजना प्रबंधक सतीश कुमार पूरे प्रोजेक्ट को लीड कर रहे हैं, मौके पर आज विभव मित्तल महाप्रबंधक/प्रोजेक्ट निदेशक एनएचएआई, एके सिंह सीनियर डिविजनल इंजीनियर रेलवे, आशु शर्मा वरिष्ठ खंड अभियंता रेलवे, सतीश कुमार सीपीएम सेतु निगम, सत्येंद्र सिंह उप परियोजना प्रबंधक सेतु निगम, विजय सिंह सहायक अभियंता सेतु निगम एवं ओपी राम सहायक अभियंता सेतु निगम एवं साइट इंजीनियर मौजूद थे।

error: Content is protected !!