देहरादून 16 सितंबर 2023। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले में बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले मास्टरमाइंड हाकम सिंह को गैंगस्टर एक्ट के मामले में भी कोर्ट से जमानत मिल गई है। शुक्रवार को देहरादून के एडीजे गैंगस्टर चन्द्रमणी राय ने उनकी जमानत स्वीकार कर ली है। आपको बता दे कि उत्तराखंड में हजारों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले पेपर लीक जैसे संगीन मामलों में 2022 में हाकम सिंह का नाम सामने आया था जिसके बाद हाकम सिंह को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था और गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी दर्ज होने के साथ उनकी संपत्ति कुर्क होने की कार्रवाई भी हुई थी। हाकम सिंह को पिछले साल 14 अगस्त 2022 को पुलिस ने उत्तराखंड और हिमाचल की सीमा आराकोट से गिरफ्तार किया था। वह पुलिस से बचने के लिए पंजाब नंबर की कार से हिमाचल प्रदेश की ओर भागने की फिराक में था। लेकिन अब एडीजे गैंगस्टर कोर्ट में हाकम सिंह की पैरवी अधिवक्ता आरिफ बेग पैरवी ने की और वह उन्हें जमानत दिलवाने में कामयाब भी रहे। हालांकि धामी सरकार द्वारा पेपर लीक मामलों में दोषियों को सख्त से सख्त कार्रवाई का भरोसा बेरोजगार युवाओं को दिया गया था। लेकिन अब हाकम सिंह जैसे मुख्य आरोपियों को जमानत मिलना कहीं ना कहीं बेरोजगार युवाओं की न्याय के प्रति आशाओं आकांक्षाओं को तोड़ता हुआ नजर आ रहा है।
पेपर लीक मास्टरमाइंड हाकम सिंह को गैंगस्टर एक्ट में भी मिली जमानत
