मसूरी के होम स्टे में रुड़की के युवक की हत्या, दोस्तों के साथ घूमने गया था युवक

Listen to this article

रविवार को मसूरी देहरादून मार्ग पर स्थित होमस्टे में हरिद्वार के रुड़की से अपने दोस्तों के साथ घूमने गए एक युवक की हत्या से सनसनी मच गई नहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि रविवार को हरिद्वार के रुड़की से कपिल चौधरी उम्र 24 साल अपने कुछ दोस्तों के साथ मसूरी घूमने गया था। जहां भट्टा गांव स्थित एक होमस्टे में रविवार सुबह जब कर्मचारियों ने कमरे का ताला खोला तो देखा कि पलंग पर एक राहुल लहुलुहान शव पड़ा हुआ है। जिसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

वहीं दूसरी और पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। ‌‌मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

error: Content is protected !!