फर्जी प्रमाण पत्र का प्रयोग कर सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी पाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा

Listen to this article

हरिद्वार 27 अगस्त 2023। वादी मुकदमा अमित कौटियाल उप शिक्षा अधिकारी प्र0शि0 लक्सर हरिद्वार द्वारा दिनांक-15.03.2021 को राजबीर सिंह पुत्र हुकुम सिंह सहायक अध्यापक ,राजकीय उच्च प्राथमिक विधlलय दरगाहपुर लक्सर हरिद्वार के विरूद्द सहायक अध्यापक का एल0टी0 परीक्षा 1999 का प्रमाण पत्र फर्जी होना पाये जाने के सम्बन्ध में अन्तर्गत धारा-420 भादवि में दर्ज कराया गया था।

दौरान विवेचना सचिव परीक्षा नियमावली प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहबाद से जांच कराये जाने पर अभियुक्त राजवीर का एल0टी0 परीक्षा 1999 का प्रमाण पत्र फर्जी होना पाया गया व मुकदमा उपरोक्त में धारा-467,468,471 की बढोत्तरी की गयी अभियुक्त राजबीर उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु SSP हरिद्वार द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। गठित की गई पुलिस टीम द्वारा मोबाइल सर्विलांस की सहायता से अभियुक्त राजबीर उपरोक्त को दिनांक-26.08.2023 को सिविल लाइन मुरादाबाद उ०प्र० से गिरफ्तार करते हुए आवश्यक विधि कार्यवाही की गई ।

गिरफ्तार अभियुक्त

01. राजबीर सिंह पुत्र हुकुम सिंह निवासी-ग्राम व पट्टी मोडा थाना काठ जिला मुरादाबाद उ०प्र०

पुलिस टीम

01.उ०नि० प्रवीण बिष्ट – चौकी प्रभारी रायसी

02.कानि० गोविन्द

03.कानि० अशोक एस०ओ०जी० रूडकी

error: Content is protected !!