अब कलियर क्षेत्र से हुआ 5 वर्षीय मासूम का अपहरण, कप्तान ने संभाला मोर्चा, परिवार को दी सांत्वना

Listen to this article

हरिद्वार 16 अगस्त 2023। थाना कलियर पर एक व्यक्ति सलमान निवासी ग्राम चांदपुर हिना बस्ती थाना कोतवाली जिला बिजनौर यूपी हाल पता बाबा जिलानी कलियर द्वारा सूचना देने पर कि उसका पुत्र हमजा उम्र करीब 5 वर्ष जो काली शर्ट व काला लोअर पहने था, घर के बाहर खेलने के लिए गया था लेकिन वापस नहीं आया, परिजनों द्वारा सभी जगह ढूंढ लिया गया है लेकिन नहीं मिला के आधार पर थाना कलियर में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी द्वारा स्वयं थाना कलियर जाकर राजपत्रित अधिकारियों समेत ए.एच.टी.यू एवं सीआईयू सहित जनपद की अन्य पुलिस टीमों के साथ गहन मंत्रणा की और जनपद के पूर्व में भी मिसिंग हुए बच्चों की तलाश के लिए एक ठोस रणनीति पर गहन विचार विमर्श किया जिसकी 2 दिन बाद पुनः समीक्षा की जाएगी साथ ही बच्चों की तलाश में विभिन्न दिशाओं में गई पुलिस टीमों से भी एसएसपी द्वारा पल-पल की जानकारी ली जा रही है।

error: Content is protected !!