देहरादून 14 अगस्त 2023। उत्तराखंड में जारी भारी बारिश से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। देहरादून के रानीपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भोगपुर पुल में जाखन नदी का अत्यधिक बहाव आने के कारण पुल की एप्रोच रोड का लगभग 50 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
इस मार्ग पर यातायात पूर्ण रूप से बाधित है और सुरक्षा की दृष्टि से जाखन नदी पुल की तरफ रानी पोखरी चौक की तरफ से जाने वाला समस्त वाहनों व थानों की तरफ से आने वाले समस्त वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है।
जाखन नदी का रौद्र रूप, बह गया पुल का अप्रोच, रास्ता बंद
