सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के जरिए सामाजिक सौहार्द बिगाड़ रहे युवक को पुलिस ने दबोचा

Listen to this article

हरिद्वार 13 अगस्त 2023। कुनाल द्वारा कोतवाली लक्सर में दिनांक 05.08.2023 को तहरीर देकर बताया गया था कि मोईन निवासी-मुण्डाखेडा खुर्द व काक्का निवासी भक्तोवाली जिला हरिद्वार द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर धार्मिक भवनाओं को आहत किया जा रहा है व पोस्ट डालने से मना करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उपरोक्त सम्बन्ध में कुनाल सिंह द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्त मोइन व काक्का उपरोक्त के विरूद्ध 153ए, 295ए व 506 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमे दिनाँक 11/8/23 को अभियुक्त मोईन पुत्र मनव्वर निवासी मुंडाखेड़ा लक्सर हरिद्वार को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया है।

error: Content is protected !!